Eid-ul-Azha 2025: देशभर में मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा का पर्व.. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत दिग्गजों ने मुस्लिम समुदाय को दी बधाई-शुभकामनायें

देशभर में आज ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर सुबह की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग ईदगाह पहुंचें।

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 10:41 AM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 10:43 AM IST

Eid-ul-Azha 2025 Congratulations Message || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • देशभर में ईद-उल-अजहा के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने ईदगाहों में नमाज अदा की।
  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं ने समाज को बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
  • यह पर्व बलिदान, आस्था और समाज के लिए समर्पण की भावना को दर्शाने का प्रतीक है।

Eid-ul-Azha 2025 Congratulations Message: नई दिल्ली: देशभर में आज ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर सुबह की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग ईदगाह पहुंचें। बता दें कि, बकरीद को ईद-उल-अजहा या कुर्बानी की ईद के नाम से भी जाना जाता है। बकरीद इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह पर्व हज यात्रा के समापन पर मनाया जाता है, जो इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है।

Read More: Amazon Marketplace Fees: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को जोरदार झटका.. इस ई-कॉमर्स साइट से अब कोई भी प्रोडक्ट्स मंगवाने पर लगेगा एक्ट्रा चार्ज 

देश के दिग्गजों ने दी मुबारकबाद

Eid-ul-Azha 2025 Congratulations Message: इस ख़ास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया और बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती समेत दिग्गज नेताओं ने मुस्लिम समुदाय को बधाई और शुभकामनाये प्रेषित की है। इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ईद-उज-जुहा के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। यह त्योहार बलिदान, आस्था तथा अनेक उदात्त आदर्शों के महत्व को समझाता है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर समाज और देश के लिए समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लें।” पढ़ें अन्य नेताओं का बधाई सन्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास सन्देश

अखिलेश यादव ने दी मुबारकबाद

मायावती ने दी शुभकामनायें