PM Kisan 21st Installment Updates: अगली किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है! जानें PM Kisan की 21वीं किस्त का लेटेस्ट अपडेट

पिछले महीने हुई भारी बारिश और बेसौम के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। धान की फसल तबाही से कई किसान आर्थिक दबाव में आ गए हैं। ऐसे समय में पीएम किसान की 21वीं किस्त मिलने से उन्हें थोड़ी राहत और मदद मिल सकती है।

PM Kisan 21st Installment Updates: अगली किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है! जानें PM Kisan की 21वीं किस्त का लेटेस्ट अपडेट

(PM Kisan 21st Installment Updates, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: November 4, 2025 / 12:29 pm IST
Published Date: November 4, 2025 12:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम किसान 21वीं किस्त किसानों के लिए राहत का जरिया बन सकती है।
  • जम्मू-कश्मीर के 8.5 लाख किसानों के खातों में 171 करोड़ रुपए ट्रांसफर हो चुके हैं।
  • इस किस्त का वितरण अन्य राज्यों में नवंबर 2025 में होने की संभावना है।

नई दिल्ली: PM Kisan 21st Installment Updates: पिछले महीने हुई भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। खासकर धान की फसल तबाह होने से कई किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा और कुछ मामलों में दुखद घटना की खबरें भी आई हैं। ऐसे समय में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त किसानों के लिए राहत का जरिया बन सकती है। संभावना है कि यह किस्त बिहार चुनाव के बाद जारी की जाएगी, हालांकि, सरकार ने अभी कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है।

इस बार किसे नहीं मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मामलों की पहचान की है, जो योजना के नियमों के अंतर्गत लाभ लेने के पात्र नहीं हैं। इनमें शामिल हैं:

  • जिन किसानों ने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन का मालिकाना हक प्राप्त किया।
  • जिन परिवारों के एक से अधिक सदस्य योजना का लाभ ले रहे हैं (जैसे पति-पत्नी, वयस्क और नाबालिग सदस्य)।
  • ऐसे मामलों का भुगतान तब तक रोक दिया जाएगा जब तक कि भौतिक सत्यापन पूरा नहीं होता।
  • किसान अपनी पात्रता की स्थिति ‘अपनी स्थिति जानें’ (Know Your Status) पोर्टल, मोबाइल ऐप या किसान ई-मित्र चैटबॉट पर चेक कर सकते हैं।

हाल की किस्तों का विवरण

अगस्त-नवंबर 2024-25 में 9.59 करोड़ किसानों के खातों में 2,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई थी। वहीं, अप्रैल-जुलाई 2025-26 की 20वीं किस्त अब तक 9.71 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। जम्मू-कश्मीर के 8.5 लाख से अधिक किसानों के खातों में 171 करोड़ रुपये की 21वीं किस्त 7 अक्टूबर 2025 तक भेज दी गई। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 26 सितंबर 2025 को यह किस्त जारी की गई थी। अन्य राज्यों में नवंबर 2025 में भुगतान की संभावना है।

 ⁠

योजना और किस्त का वितरण

पीएम किसान योजना के तहत हर साल कुल 6,000 रुपये तीन किस्तों में मिलते हैं:

  • अप्रैल-जुलाई
  • अगस्त-नवंबर
  • दिसंबर-मार्च

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अगली किस्त जल्द ही किसानों के खातों में जमा की जाएगी। उन्होंने सभी राज्यों से आग्रह किया कि आधार सीडिंग और ई-केवाईसी प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए ताकि भुगतान में देरी न हो।

किस्त रूकी है तो यहां संपर्क करें

  • टोल फ्री नंबर: 1800 115 5266
  • हेल्पलाइन: 155261
  • लैंडलाइन: 011-23381092, 011-23382401
  • नई हेल्पलाइन: 011-24300606

कौन नहीं ले सकता लाभ?

  • इनकम टैक्स भरने वाले: परिवार के किसी सदस्य ने पिछले साल इनकम टैक्स भरा हो।
  • खेत मालिक नहीं होने पर: खेत का उपयोग खेती के अलावा अन्य कामों के लिए।
  • किराए या मजदूरी करने वाले: बिना अपनी जमीन के खेती करने वाले।
  • सरकारी कर्मचारी/पूर्व सांसद-MLA-मंत्री।
  • विशेष पेशेवर परिवार: डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, CA और उनके परिवार।
  • उच्च पेंशन वाले परिवार: 10,000 रुपये से अधिक मासिक पेंशन वाले।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।