Lenskart IPO का आखिरी मौका, जानें अब तक कितना सब्सक्राइब हुआ और लेटेस्ट GMP क्या है?

लेंसकार्ट का आईपीओ अब तक 2.5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिए 7,278 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, और निवेशकों की अलग-अलग कैटेगरीज में अच्छी भागीदारी देखी गई है, जिससे इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

Lenskart IPO का आखिरी मौका, जानें अब तक कितना सब्सक्राइब हुआ और लेटेस्ट GMP क्या है?

(Lenskart IPO, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: November 4, 2025 / 11:57 am IST
Published Date: November 4, 2025 11:56 am IST
HIGHLIGHTS
  • लेंसकार्ट आईपीओ आज आखिरी दिन है।
  • आईपीओ अब तक ढाई गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ।
  • कुल आईपीओ साइज 7,278 करोड़ रुपये है।

नई दिल्ली: Lenskart IPO: लेंसकार्ट का आईपीओ (Lenskart IPO) का आज यानी 4 नवंबर को आखिरी दिन है और निवेशक इसे पाने के लिए तेजी से आवेदन कर रहे हैं। 31 अक्टूबर को खुले इस पब्लिक इश्यू को अब तक ढाई गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 7,278 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

आईपीओ का स्ट्रक्चर

कंपनी के 7,278 करोड़ रुपये के आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 5,128 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। निवेशकों को यह आईपीओ 6 नवंबर को अलॉट किया जाएगा, जबकि इसके शेयर 10 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है।

लेटेस्ट GMP और संभावित लाभ

रिपोर्ट के मुताबिक, लेंसकार्ट आईपीओ का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 14.43 प्रतिशत पर है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग के समय शेयरों की कीमत में करीब 14 फीसदी तक की तेजी देखी जा सकती है, यानी प्रति शेयर लगभग 58 रुपये का संभावित लाभ मिल सकता है। ध्यान रहे कि GMP केवल संभावित संकेत है और वास्तविक लिस्टिंग मूल्य इससे भिन्न हो सकता है।

 ⁠

सब्सक्रिप्शन डिटेल

लेंसकार्ट आईपीओ को अलग-अलग कैटेगरी में निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। क्यूआईबी (QIB) कैटेगरी में इसे 1.64 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में 3.19 गुना। रिटेल इन्वेस्टर्स की ओर से सबसे जबरदस्त प्रतिक्रिया आई और यह कैटेगरी करीब 4 गुना सब्सक्राइब हुई। रिटेल कैटेगरी में 1,80,67,202 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 7,14,40,488 शेयरों की बोलियां आई हैं।

निवेशकों के लिए संकेत

इस आईपीओ की मजबूत सब्सक्रिप्शन और स्थिर GMP संकेत देते हैं कि लेंसकार्ट के शेयर लिस्टिंग के समय अच्छी मांग में रह सकते हैं। जो निवेशक अभी तक निवेश नहीं कर पाए हैं, उनके लिए आज आखिरी मौका है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।