PM Kisan Yojana: 2-2 हजार की आस लगाए बैठे किसान, दिवाली से पहले आएगी खुशखबरी या बढ़ेगा इंतजार?

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन दिवाली तक इसकी मिलने की संभावना कम लग रही है। पिछली बार किस्त दिवाली से पहले आ गई थी, पर इस बार अब तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है। किसान लाभार्थी सूची वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

PM Kisan Yojana: 2-2 हजार की आस लगाए बैठे किसान, दिवाली से पहले आएगी खुशखबरी या बढ़ेगा इंतजार?

PM Samman Nidhi 21 Kist Kab Aayegi: इस दिन किसानों के ​खाते में आएगी पीएम सम्मान निधि रकम! Image: IBC24 Customized

Modified Date: October 17, 2025 / 03:56 pm IST
Published Date: October 17, 2025 3:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • देश के 4 राज्यों में किस्त जारी हो चुकी है, बाकी अभी प्रतीक्षा में हैं।
  • दिवाली से पहले किस्त मिलने की संभावना इस बार कम नजर आ रही है।
  • 18 अक्टूबर (धनतेरस), 19 (रविवार) और 20 (दिवाली) - सभी पर किस्त आने की संभावना सीमित है।

नई दिल्ली: PM Kisan Yojana: देश के चार राज्यों में पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त पहले ही जारी हो चुकी है, लेकिन शेष राज्यों के किसान अभी भी इसके इंतजार में बैठें हैं। चूंकि दिवाली 20 अक्टूबर को पड़ रही है और आज 17 अक्टूबर है, इसलिए किसानों के मन में ये सवाल है, क्या धनतेरस यानी 18 अक्टूबर को या 19 अक्टूबर को अथवा सीधे दिवाली के दिन 20 अक्टूबर को यह किस्त आ जाएगी?

अभी तक कोई तारीख तय नहीं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त की अभी तक कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं हुई है। वहीं, पिछले सालों पर नजर डालें तो 2023 में यह किस्त 15 नवंबर को आई थी और साल 2024 में 5 अक्टूबर को प्राप्त हो गई थी। इस बार दिवाली से पहले आने की उम्मीद बहुत ही कम लग रही है। 18 अक्टूबर को धनतेरस है, लेकिन बैंक खुलने बावजूद इस दिन किस्त आने की संभावना कम बताई जा रही है। वहीं, 19 अक्टूबर को रविवार है और बैंक बंद होने के कारण उस दिन भी आने की संभावना कम है। जबकि दिवाली के दिन कई स्थानों पर प्रशासनिक छुट्टियां है, जिससे प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

कैसे देखें लाभार्थी सूची में अपना नाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • ‘लाभार्थी सूची’ विकल्प चुनें।
  • राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें।
  • रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक करें।
  • अपनी नाम सूची में देखें।

इस तरह से आप जान सकते हैं कि आपकी किस्त जारी हुई है या नहीं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।