PM Suraksha Bima Yojana: कमाल की है ये सरकारी योजना.. खाते से कटेंगे मात्रा 20 रूपये, मिलेंगे 2 लाख…
PM Suraksha bima yojana in hindi
नई दिल्ली: आज के समय में लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई तरह की योजनाओं में निवेश कर रहे हैं और इसी तरह की कई सारी योजनाएं जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से भी चलाई जा रही है। (PM Suraksha bima yojana in hindi) लेकिन इन योजनाओं में निवेश करने पर लोगों को कई बार परेशानियों का सामना ही करना पड़ रहा है।
लेकिन अब LIC द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में निवेश करने पर आपको काफी कम प्रीमियम चुकाना होगा और इसका फायदा अधिक मिलेगा। आपको बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस PMSBY योजना में आपको सिर्फ 20 रुपये का निवेश करना है और इसमें 2 लाख का बीमा मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की शुरुआत की है और इस योजना में आपको हर साल केवल ₹20 का प्रीमियम चुकाना होता है। इसके साथ ही आपके लिंक किए गए खाते से 31 मई के दिन अपने आप ही यह किस्त कट जाती है। इसलिए अगर आपने इस योजना में निवेश किया है तो आपको अपने खाते में पैसे जरुर रखने चाहिए। आइये आपको बताते है इस स्कीम के बारे में विस्तार से।
इस योजना में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष हो सकती है और सालाना प्रीमियम की राशि सीधे आपके बैंक खाते से काटी जाती है जो की ₹20 है। इसके अलावा जब आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की पॉलिसी लेते हैं तो आपको अपना बैंक खाता भी लिंक करना होता है और पॉलिसी धारक की दुर्घटना में मौत होने या विकलांग होने पर नॉमिनी को 2 लाख का बीमा मिल जाता है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
First Premium Of PMSBY
पहले था 12 रुपये का प्रीमियम
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना बीमा योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी और इसमें दुर्घटना में मौत या विकलांग होने पर नॉमिनी को 2 लाख का बीमा मिलता है। वर्तमान में इसका सालाना प्रीमियम ₹20 है लेकिन 1 जून 2022 से पहले सालाना प्रीमियम की राशि केवल ₹12 थी। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए शुरू की गई है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
PMSBY Registration
कैसे करें पंजीयन
इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके नजदीकी बैंक में जाना होगा और इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा आप किसी बीमा एजेंट से भी सम्पर्क कर सकते है। सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां भी यह प्लान बेचती हैं।

Facebook



