नई दिल्ली: अगर बेटियों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं, तो फिर सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) एक बेहतरीन गवर्नमेंट सेविंग स्कीम है। यह योजना ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पहल के तहत बेटियों के लिए चलाई जा रही है। कोई भी अपनी 10 वर्ष से छोटी बेटी के लिए इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकता है। योजना में छोटा-छोटा निवेश कर बाद में बहुत बड़ा फंड बन जाता है। इसमें बेटी जब 21 साल की हो जाती है, तब निवेश के हिसाब से रिटर्न लाखों रुपये में हो सकता है। बता दें कि इस योजना में कर लाभ के साथ ब्याज दर फिक्स डिपॉजिट और पीपीएफ से ज्यादा है।
यह स्मॉल सेविंग स्कीम है। सरकार हर तीन महीने में इस योजना के लिए ब्याज दर तय करती है। जुलाई से सितंबर 2023 की तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर (SSY Interest Rates) 8 प्रतिशत है यानी इस योजना पर इस समय आपको 8 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा। इसमें आपको वार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। इस योजना में दी जाने वाली ब्याज दर का उल्लेख नीचे दी गई टेबल में किया गया है।
आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश करना चाहते हैं यानी कि अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस, सरकारी और प्राइवेट बैंकों में यह सुविधा मौजूद है। इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
Seoni News : आचार्य रामभद्राचार्य ने गांधी परिवार पर बोला हमला, सनातन को लेकर कही ये बात
सुकन्या योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म (Application form) आरबीआई की वेबसाइट, इंडियन पोस्ट की वेबसाइट, बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म में बालिका, माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा मुख्य विवरण को दर्ज करना होगा।
अकाउंट खोलने के लिए फिलहाल कई ऑनलाइन तरीके मौजूद है। आप बैंक या इंडियन पोस्ट की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। फिर उस फॉर्म को भरने के बाद ऑफलाइन अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) अकाउंट खुलवा सकते हैं। खाता खोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः