Sukanya Samriddhi Yojana

Sunkanya Samriddhi Yojana: छोड़ दीजिये बेटियों के पढ़ाई और शादी की चिंता.. सरकार की इस योजना से हर कुछ होगा योजना के अनुसार

Edited By :   September 14, 2023 / 08:08 PM IST

नई दिल्ली: अगर बेटियों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं, तो फिर सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) एक बेहतरीन गवर्नमेंट सेविंग स्कीम है। यह योजना ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पहल के तहत बेटियों के लिए चलाई जा रही है। कोई भी अपनी 10 वर्ष से छोटी बेटी के लिए इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकता है। योजना में छोटा-छोटा निवेश कर बाद में बहुत बड़ा फंड बन जाता है। इसमें बेटी जब 21 साल की हो जाती है, तब निवेश के हिसाब से रिटर्न लाखों रुपये में हो सकता है। बता दें कि इस योजना में कर लाभ के साथ ब्याज दर फिक्स डिपॉजिट और पीपीएफ से ज्यादा है।

I.N.D.I.A Banned 14 Famous TV Anchors: इन 14 फेमस एंकर के डिबेट शो में नहीं जाएंगे कांग्रेस समेत I.N.D.I.A गठबन्धन के प्रवक्ता, पवन खेड़ा ने जारी किया वीडियो 

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate

यह स्मॉल सेविंग स्कीम है। सरकार हर तीन महीने में इस योजना के लिए ब्याज दर तय करती है। जुलाई से सितंबर 2023 की तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर (SSY Interest Rates) 8 प्रतिशत है यानी इस योजना पर इस समय आपको 8 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा। इसमें आपको वार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। इस योजना में दी जाने वाली ब्याज दर का उल्लेख नीचे दी गई टेबल में किया गया है।

Sukanya Samriddhi Yojana Investment

आप सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश करना चाहते हैं यानी कि अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस, सरकारी और प्राइवेट बैंकों में यह सुविधा मौजूद है। इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

Seoni News : आचार्य रामभद्राचार्य ने गांधी परिवार पर बोला हमला, सनातन को लेकर कही ये बात 

Sukanya Samriddhi Yojana Apply

सुकन्या योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक के माता-पिता या कानूनी अभिभावक की फोटो आईडी
  • आवेदक के माता-पिता या कानूनी अभिभावक का एड्रेस प्रूफ
  • केवाईसी प्रूफ जैसे कि पैन, वोटर आईडी, आधार कार्ड

Sukanya Samriddhi Yojana Process

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म (Application form) आरबीआई की वेबसाइट, इंडियन पोस्ट की वेबसाइट, बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म में बालिका, माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा मुख्य विवरण को दर्ज करना होगा।

Sukanya Samriddhi Yojana Online Account

अकाउंट खोलने के लिए फिलहाल कई ऑनलाइन तरीके मौजूद है। आप बैंक या इंडियन पोस्ट की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। फिर उस फॉर्म को भरने के बाद ऑफलाइन अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) अकाउंट खुलवा सकते हैं। खाता खोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

  • आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाएं, जहां SSY अकाउंट ओपन करना चाहते हैं।
  • SSY के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच करना होगा।
  • आप जितनी राशि को अकाउंट ओपन करना चाहते हैं, उसका भुगतान नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकते हैं।
  • आप इस अकाउंट में 250 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक प्रति वर्ष जमा कर सकते हैं।
  • आपका आवेदन और पेमेंट बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा प्रोसेस किया जाएगा।
  • प्रोसेसिंग के बाद आपका SSY अकाउंट एक्टिव हो जाएगा। आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा एक पासबुक भी दिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें