CBSE Board Exam 2024 : परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड ने बनाया गाना, हर छात्र को सुनना जरूरी!

CBSE Exam Anthem Rap: अब सीबीएसई बोर्ड ने इसे ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फिर से शेयर किया है। इसलिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स भी इसे ढूंढकर सुन रहे हैं।

CBSE Board Exam 2024 : परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए सीबीएसई बोर्ड ने बनाया गाना, हर छात्र को सुनना जरूरी!
Modified Date: February 21, 2024 / 05:36 pm IST
Published Date: February 21, 2024 5:26 pm IST

नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2024): छात्रों पर हर परीक्षा का स्ट्रेस होता ही है। न सिर्फ छात्र बल्कि परीक्षार्थियों से लेकर उनके माता-पिता और शिक्षक तक इस दौरान टेंशन में रहते हैं। इसी बीच जहां देश के पीएम मोदी छात्रों से परीक्षा पे चर्चा करके उनके तनाव को कम कर रहे हैं तो वहीं अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स का एग्जाम स्ट्रेस दूर करने के लिए एक एग्जाम एंथेम यानी गाना रिलीज किया है ।

CBSE Exam Anthem Rap: सीबीएसई का यह खास गाना एक रैप सॉन्ग है और इसे छात्र काफी पसंद कर रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड ने साल 2020 में यानी कोरोना काल में अपने यूट्यूब अकाउंट CBSE HQ पर एक गाना रिलीज किया था (CBSE Board Exam 2024)। इसे सीबीएसई एग्जाम एंथेम कहा जा रहा है। इस वायरल वीडियो सॉन्ग पर 7 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। अब सीबीएसई बोर्ड ने इसे ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फिर से शेयर किया है। इसलिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स भी इसे ढूंढकर सुन रहे हैं।

read more: Balrampur : जिले के राजपुर सहकारी बैंक में किसान हो बेहद परेशान, बैंक के बाहर लगी होती हैं भीड़

 ⁠

CBSE Board Exam 2024: गाने से दूर होगा स्ट्रेस

ज्यादातर स्टडीज में यह बात साबित हो चुकी है कि म्यूजिक से स्ट्रेस रिलीव होता है। अगर आपकी संगीत में रुचि है तो इसे एक थेरेपी की तरह ट्रीट कर सकते हैं। अच्छे संगीत में लोगों का तनाव दूर करने की शक्ति होती है। सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम रैप सॉन्ग को सुनकर स्टूडेंट्स अपना एग्जाम स्ट्रेस दूर कर सकते हैं। इससे वह परीक्षा को लेकर मोटिवेट होंगे और कुछ देर के लिए सुकून महसूस कर सकते हैं।

CBSE Board Exam 2024: यहां पढ़ें गाने के लिरिक्स

सीबीएसई एग्जाम एंथेम के लिरिक्स बहुत मजेदार हैं। आप उन्हें यहां पढ़ सकते हैं और यूट्यूब पर ढूंढ कर सुन भी सकते हैं-

बच्चों… बुक खोला कि नहीं
टेक इट ईजी.. टेक इट ईजी
क्या बोल रे स्टूडेंट्स लोग
एग्जाम्स आ रे हैं
पढ़ेंगे…
जो नहीं पढ़ता उसको भी पढ़ाएंगे
लेट्स डू इट
एग्जाम के टाइम पे थोड़ा गुनगुनाना
टेंशन फ्री होके तू सुन ये गाना
पढ़ाई अब सबको त्योहार जैसे मनाना है
हर चीज का एक टाइम टेबल बनाना है
चिल करने का भी तो टाइम बनाना है
खेल कूद पर नहीं कर्फ्यू लगाना है
खाके पीके मस्त हेल्थ बनाना है
सोने के टाइम पर तो सो ही जाना है
पढ़ेंगे…
बहुत समय बाद
एग्जाम पे गाना
एग्जाम का लोड नहीं उठाना
बहुत तरीके बेटा सक्सेसफुल होने के
रख ले भरोसा तुझे करके दिखाना
बन हाई फाई तू छोड़ दे ये फोकट का वाई फाई
तू पढ़ ले, किताब को उठा
लगाले पूरा ध्यान
फिर एएम से पीएम
पढ़ साथ साथ तू मत कर भाई बात.. बात.. बात
बहुत हार्ड.. बहुत हार्ड
कि रट नहीं लगाना है
तुझे मार्क्स की रेस में खो नहीं जाना है
टैलेंट और पैशन पे खूब ध्यान लगाना है
मेहनत करेगा
तेरे दम पे जमाना है
ओ! दोस्त
सिलेबस तेरा भाई नहीं है
पूरा पढ़! पूरा पढ़!
कोई घाई नहीं है
एग्जाम्स के सारे रूल्स को निभाना है
रूमर्स को आगे नहीं फैलाना है
सिर्फ मार्क्स ही नहीं, पर सक्सेस के लिए
बहुत हैं करियर्स कुछ बनने के लिए
डिजाइनर या टीचर या डांसर बनेगा
तू जो भी बनेगा अपनी मेहनत से बनेगा
तू रख भरोसा तुझे करके दिखाना है
पढ़के खुशी खुशी एग्जाम देके आना है
तेरे ही अंदर के जोश को तो
हमने भी माना है.. हमने भी माना है
एग्जाम के टाइम पे किया गुनगुनाना
टेंशन फ्री होके तू सुन ये गाना
पढ़ाई अब सबको त्योहार जैसे मनाना है
हर चीज का एक टाइमटेबल बनाना है
चिल करने का भी तो टाइम बनाना है
खेल कूद पर नहीं कर्फ्यू लगाना है
खाके पीके मस्त हेल्थ बनाना है
सोने के टाइम पर तो सो ही जाना है

read more:  Balrampur : जिले के राजपुर सहकारी बैंक में किसान हो बेहद परेशान, बैंक के बाहर लगी होती हैं भीड़

read more:  Online Games Dangerous Tasks: ऑनलाइन गेमिंग ने ली छात्र की जान! JEE की तैयारी करने कोटा गए छात्र ने की खुदकुशी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com