Anupama 11 June 2025 Written Update: अनुपमा पर फूटेगा राही का गुस्सा… जिंदगी बर्बाद करने का लगाएगी इल्जाम, प्रेम के उड़ जाएंगे होश
Anupama 11 June 2025 Written Update: अनुपमा पर फूटेगा राही का गुस्सा... जिंदगी बर्बाद करने का लगाएगी इल्जाम, प्रेम के उड़ जाएंगे होश
Anupama 11 June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar
- अनुपमा पर फूटेगा राही का गुस्सा
- मुंबई से वापस जाने का फैसला लेगी राही
- प्रेम और राही के लिए फूल भेजेगी अनुपमा
Anupama 11 June 2025 Written Update: स्टार प्लस का शो ‘अनुपमा’ में राही और अनुपमा की मुलाकात हो गई है। मुंबई में अपनी को देख राही हैरान हो जाएगी। आज का एपिसोड में आप देखेंगे कि, राही अनुपमा से कहेगी कि, “अगर माँ-बेटी में झगड़ा हो भी जाए, तो क्या माँ अपनी बेटी को छोड़ देती है?” ये सुनकर अनुपमा इमोशनल होकर जवाब देगी कि, “लेकिन अब तो हम मिल गए हैं।”
उसे खुशी होती है कि वह राही से उसके बर्थडे पर मिली। राही कहेगी कि उसे उसका बर्थडे गिफ्ट मिल गया। दोनों गले लगकर एक इमोशनल पर शेयर करेंगे।
इमोशनल नजर आएंगे राही और अनुपमा
अनुपमा देखेगी कि राही का कंगन अब भी उसके हाथ में है। वो कहेगी कि वह राही से मिलना चाहती थी और भगवान ने उसे उसी दिन राही से मिला दिया। अनुपमा बताएगी कि वो राही को 8 महीने बाद देख रही है। राही कहेगी कि चाहे वे दूर रहे, पर कभी अलग नहीं हुए। तभी राही को आर्यव की मौत याद आ जाएगी और उसका बिहेवियर पूरी तरह बदल जाएगा। वो अपनी मां को अतीत और आर्यन की मौत को लेकर उसकी जिंदगी बर्बाद करने पर दोष ठहराएगी।
अनुपमा पर फूटेगा राही का गुस्सा
राही अनुपमा को धक्का देगी और कहेगी कि वह सपने देखना बंद करे। अनुपमा कहेगी कि आज उसका बर्थडे है, लेकिन राही कहेगी कि उसे अनुपमा से मिलकर खुशी नहीं हुई। वह अनुपमा पर अपनी ज़िंदगी बर्बाद करने का इल्जाम लगाएगी। अनुपमा उसे खुद को नुकसान न पहुँचाने की गुज़ारिश करेगी और वहां से जाने का सोचेगी। राही गुस्से में पूछेगी कि क्या अनुपमा को पता है कि वह किन हालातों से गुज़र रही है। तभी अनुपमा पूछती है कि क्या हुआ?
गौतम के बच्चे की मां बनने वाली है प्रार्थना
दूसरी ओर, प्रार्थना किंजल को बताएगी की गौतम ने उसके साथ जबरदस्ती की थी और अब वह प्रेग्नेंट है। वह यह बच्चा नहीं चाहती और कहेगी कि वह ये सच्चाई गौतम से छुपाएगी। किंजल उसे शांत कराएगी।उधर गौतम प्रार्थना और किंजल को डॉक्टर के पास देख लेगा और सोचेगा कि प्रार्थना स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिलने क्यों आई है। इधर, राही कहेगी कि वह पराग, माही, वसुंधरा और ख्याति को खुद संभाल सकती है। वो चाहती है कि अनुपमा उनकी जिंदगी में दोबारा न आए क्योंकि दोनों परिवार अब बिना अनुपमा के खुश हैं। राही अपरनी मम्मी से कहेगी की वह मुंबई में ही रहे और अहमदाबाद कभी वापस न आए।
प्रेम और राही के लिए फूल भेजेगी अनुपमा
अनुपमा वादा करेगी कि वह वापस नहीं आएगी। वह सोचती है कि भगवान से राही को माँगना शायद गलती थी। राही कहेगी कि वो प्रेम के आने से पहले वहां से चली जाए, लेकिन अनुपमा चाहती है कि वह बस एक बार प्रेम को देख ले। राही कहेगी कि प्रेम को अतीत की याद न आए, इसलिए आपको तुरंत जाना होगा। बाद में अनुपमा दूर से प्रेम और राही को देखेगी और उन्हें फूल भिजवाएगी। राही को ये बात पता चल जाएगा और वो उसे फेंक देगी। ये देख अनुपमा टूट जाएगी। यही एपिसोड खत्म हो जाएगा।
Anupama 11 June 2025 Written Update: मुंबई से वापस जाने का फैसला लेगी राही
प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अनुपमा को राही की याद आती है। प्रेम, राही से पूछेगा कि वह वापस क्यों जाना चाहती है। इधर, अनुपमा को याद आता है कि ख्याति ने उस पर आर्यन की मौत का आरोप लगाया था, और वह हैरान रह जाएगी।

Facebook



