Anupama 19 June 2025 Written Update: अनुपमा की गोद में सिर रखकर खूब रोएगा प्रेम, इस बात को लिए खुद को मानेगा दोषी

Anupama 19 June 2025 Written Update: अनुपमा की गोद में सिर रखकर खूब रोएगा प्रेम, इस बात को लिए खुद को मानेगा दोषी

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 09:58 AM IST
,
Published Date: June 19, 2025 9:21 am IST
Anupama 19 June 2025 Written Update: अनुपमा की गोद में सिर रखकर खूब रोएगा प्रेम, इस बात को लिए खुद को मानेगा दोषी
HIGHLIGHTS
  • अनुपमा की गोद में सिर रखकर पुरानी बातें याद करेगा प्रेम
  • अंश और प्रार्थना पर नजर रखेगा गौतम
  • अनुपमा का नाम सुनकर चौंक जाएगा पराग

Anupama 19 June 2025 Written Update: टीआरपी पर राज कर रहे सीरियल ‘अनुपमा’ में आज आप देखेंगे कि, अनुपमा से प्रेम और अनिल के लिए खाना परोसने के लिए कहा जाएगा। ये सुनकर वो घबरा जाएगी, क्योंकि वो दोनों से बचने की कोशिश कर रही है। खाना चखते ही प्रेम को अनुपमा की मौजूदगी का एहसास होगा। उसे शक होगा की खाना अनुपमा ने बनाया है।

Anupama 19 June 2025 Written Update

राही और मनोहर के बीच होगी बातचीत

इधर कोठाही निवास में राही और मनोहर के बीच बातचीत होगी। राही और पराग, मनोहर से मिलेंगे। मनोहर पूछेगा कि क्या राही अपनी डांस एकेडमी खोलना चाहती है। राही कहेगी कि एक दिन लोग शास्त्रीय नृत्य की अहमियत समझेंगे। मनोहर उसे शास्त्रीय नृत्य सिखाने के लिए मान जाता है, और बदले में वह राही से हिप-हॉप सीखना चाहता है। मनोहर पूछेगा कि राही ने शास्त्रीय नृत्य कहाँ से सीखा, तो राही चुप हो जाती है।

अंश और प्रार्थना पर नजर रखेगा गौतम

इधर, गौतम किसी को अंश और प्रार्थना पर नजर रखने के लिए कहेगा। परी उसे रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन गौतम उसे धमकाने लगेगा। इसके बाद परी अब अंश और प्रार्थना को चेतावनी देने सतर्क रहने के लिए कहेगी। गौतम को शक होगा कि परी कुछ बताने जा रही है, इसलिए वह तीनों पर नजर रखने लगेगा। आगे आप देखेंगे कि, मनोहर राही को एक पौधा देगा और अनुपमा की तारीफ करेगा, लेकिन उसका नाम भूल जाएगा। अनुपमा, सुनीता से कहेगी कि उसे जाने दे, लेकिन सुनीता उसे पेमेंट देकर ही भेजना चाहती है।

अनुपमा की गोद में सिर रखकर पुरानी बातें याद करेगा प्रेम

जब प्रेम खाना खा रहा होगा, तो वह आईने में अनुपमा को देख लेगा। अनुपमा भागने की कोशिश करेगी, लेकिन प्रेम उसकी मदद करना चाहता है। इधर, अनुपमा उसे खुद से दूर रहने के लिए कहेगी। प्रेम, अनुपमा की गोद में सिर रखकर पुरानी बातें करने लगेगा। अनुपमा उससे कहेगी की उसने कुछ गलतियाँ की थीं, पर जानबूझकर नहीं। वो कहेगी की आर्यन की मौत के लिए खुद को दोषी मानती है, लेकिन प्रेम कहेगा कि अनुपमा की कोई गलती नहीं थी और वह माफ़ी मांगेगा।

अनुपमा का नाम सुनकर चौंक जाएगा पराग

कोठारी निवास में राही को डर है कि प्रेम और अनुपमा फिर से करीब आ रहे हैं। प्रेम को पछतावा होगा कि उसने अनुपमा को घर से निकाला था। वो राही और अनुपमा को फिर से मिलाने का वादा करेगा।
जब वह अनुपमा के पास राही का कंगन देखेगा, तो समझ जाएगा कि वे पहले ही मिल चुके हैं। इसके बाद अनुपमा उसे राही को कुछ भी न बताने का वादा करने को कहेगी। इधर, राही और पराग वड़ा पाव खाएंगे। राही को अनुपमा की याद आएगी। वहीं, जब पराग अनुपमा का नाम सुनेगा तो वो चौंक जाएगा, लेकिन राही बात बदल देगी।

Anupama 19 June 2025 Written Update: एपिसोड के अंत में आप देखेंगे कि, अनुपमा कहेगी कि वह अपने अतीत पर बात नहीं करना चाहती और ना ही किसी पुराने रिश्ते को फिर से जोड़ना चाहती है। प्रेम, राही को अनुपमा के बारे में इशारा करेगा, लेकिन राही बात करने से मना कर देगी।