Anupama 24th June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar
Anupama 24th June 2025 Written Update: सीरियल अनुपमा में आज के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा से होगी जिसमें इंस्पेक्टर उससे सवाल करेगा और एक वीडियो दिखाएगी, जिसमें उसे दोषी ठहराया जाएगा। आरोप है कि, वह मनोहर की संपत्ति पाने के लिए उसके करीब आई। अनुपमा इस बात से साफ इनकार कर देती और कहेगी कि मनोहर उसके लिए पिता समान हैं। इधर, जसप्रीत और भारती को डर है कि केस दर्ज हो गया होगा। वे थाने जाएंगे।
आगे आप देखेंगे कि, पारितोष को पता चलेगा कि अनुपमा ने अपनी प्रॉपर्टी की नॉमिनी राही को बनाया है। वो सोचेगा कि अगर राही पैसे न ले, तो वो किसी और को मिल सकते हैं। वह फर्ज़ी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाएगा ताकि खुद पैसे ले सके। इधर, थाने में भारती-जसप्रीत अनुपमा का साथ देने आएंगे। तभी मनोहर कॉल कर इंस्पेक्टर से कहेगा कि अनुपमा को छोड़ दिया जाए। आकिरकार अनुपमा रिहा हो जाएगी और उसे धन्यवाद देगी।
कोठारियों के यहां बादशाह कहेगा कि वो प्रेम जैसा बनना चाहता है। इसी बीच माही, राही से कहेगी कि प्रेम उसकी परवाह करता है, फिर भी वह उसकी कदर नहीं करती। मोटी बा का कहना है कि, अगर राही ने प्रेम को खुश नहीं रखा, तो माही जैसी लड़कियाँ रिश्तों में आ जाएंगी। यह सुनकर राही चौंक जाएगी। शाह हाउस में हसमुक पारितोष से मिलेगा। हालांकि, वो फर्जी दस्तावेज़ तो नहीं देख पाएगा, पर पारितोष की बातों से उसे शक होने लगेगा।
आगे आप देखेंगे कि, अनुपमा फिर से मनोहर को धन्यवाद देगी। मनोहर तरुण के आदत की वजह से घर लौटने से इनकार कर देगा। इधर, जसप्रीत और भारती अनुपमा को वार्मिंग देंगे कि वह इस परिवार से दूरी बनाए। अनुपमा इमोशनल हो जाएगी और कहेगी की अगर वह मर भी जाए, तो किसी को फर्क नहीं पड़ेगा। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, जसप्रीत अनुपमा को किराया देने की याद दिलाएगी। वहीं, बाबूजी को शक होगा कि पारितोष, अनुपमा की संपत्ति हड़पना चाहता है। इधर, मनोहर, अनुपमा को नौकरी से निकाल देगा और उसे चेहरा न दिखाने को कहेगा। ये सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी।