Anupama 30 June 2025 Written Update: भारती की जान बचाने अनुपमा करेगी ये काम, प्रार्थना पर लगेगा गंदा इल्जाम

Anupama 30 June 2025 Written Update: भारती की जान बचाने अनुपमा करेगी ये काम, प्रार्थना पर लगेगा गंदा इल्जाम

Anupama 30 June 2025 Written Update: भारती की जान बचाने अनुपमा करेगी ये काम, प्रार्थना पर लगेगा गंदा इल्जाम

Anupama 30 June 2025 Written Update/Image Credit: Hotstar

Modified Date: June 30, 2025 / 12:14 pm IST
Published Date: June 30, 2025 12:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अनुपमा पर फिर इल्जाम लगाएगी ख्याति 
  • भारती के ऑपरेशन के लिए डांस करेगी अनुपमा
  • प्रार्थना बताएगी अपने बच्चे का सच

Anupama 30 June 2025 Written Update: अनुपमा के टीआरपी में इस हफ्ते भले ही गिरावट आई हो, लेकिन शो दूसरे नंबर पर टिका हुआ है। आज के एपिसोड की शुरुआत जसप्रीत से होगी, जो भारती को बहुत याद कर रही होगी। वो अनुपमा से कहेगी कि भारती की मुस्कान के बिना घर सूना लग रहा है। अनुपमा भी भारती को याद कर इमोशनल हो जाएगी। प्रीत कहेगी की “भगवान से इतनी प्रार्थना करने वाली भारती के साथ ऐसा क्यों हो रहा है?” अनुपमा उसे समझाएगी कि भरोसा और धैर्य रखने की जरूरत है।

Read More: Palak Tiwari Hot Pic: पलक तिवारी ने बिकिनी और जालीदार स्कर्ट पहन समंदर किनारे लगाई आग 

अनुपमा पर फिर इल्जाम लगाएगी ख्याति 

जसप्रीत भारती के इलाज के लिए लोन लेने की सोचेगी, लेकिन तुरंत लोन नहीं मिल पाता। वह किराया और इलाज दोनों को लेकर परेशान होने लेगी। अनुपमा उसे दिलासा देगी और पैसों का इंतजाम करने लग जाएगी। इधर, प्रार्थना पराग से माफी मांगेगी और बताएगी कि उसका बच्चा गौतम का है, लेकिन गौतम यह मानने से इनकार कर देगा। मोटी बा गुस्से में प्रार्थना को डांटने लगेगी, लेकिन प्रार्थना कहेगी कि वह अंश से प्यार करती है और अब वापस नहीं आएगी। ये सुनकर ख्याति फिर अनुपमा पर इलजाम लगाएगी और बोलेगी की उसकी प्लानिंग फिर सफल हो गई।

 ⁠

भारती के लिए पैसे इक्कठा करेंगी चॉल की महिलाएं

आगे आप देखेंगे कि, चॉल की महिलाएं भारती की इलाज के लिए पैसे इकट्ठा करेंगी और अनुपमा को देंगी। अनुपमा सबका अभार जताएगी और दवाइयाँ खरीदने चली जाएगी। सरिता कहेगी कि “कल तक भारती खुश थी, अब तकलीफ में है।” जसप्रीत भारती के ठीक होने पर मंदिर जाने की मन्नत मांगेंगी। इधर, अनुपमा अपनी बालियाँ बेच देगी ताकि इलाज का खर्च निकल सके। मकान मालिक जसप्रीत से घर किराया मांगेगा और कहेगा कि अगर पैसा नहीं मिला तो घर खाली करना पड़ेगा। अनुपमा आखिरकार उसे पैसे दे देगी।

पाखी पर भड़केगी इशानी

शाह हाउस में इशानी पाखी से पैसे के बारे में पूछेगी। पाखी बताएगी कि उसने एक क्लाइंट को मुफ़्त सैंपल दे दिए। इशानी डर जाएगी ये सोचकर की मीता को सच पता न चल जाए। पाखी उसे कहेगी कि उस अमीर लड़के पर ध्यान दे, जिसका नंबर उसने दिया था। इधर, अस्पताल में भारती होश में आने पर सुमित के बारे में पूछेगी। जसप्रीत उसे बताएगी की सुमित उसे मरने के लिए छोड़ गया, लेकिन भारती को इस बात पर विश्वास नहीं होगा। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा।

Anupama 30 June 2025 Written Update: भारती के ऑपरेशन के लिए डांस करेगी अनुपमा

प्रीकैप में आप देखेंरे की अनुपमा और जसप्रीत को भारती के ऑपरेशन की जानकारी मिलेगी। अनुपमा इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए एक डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने का फैसला लेगी। इधर, परी, राही को भी इस डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के लिए कहेगी।


लेखक के बारे में