Battle of Galwan Poster| Image Credit: beingsalmankhan
Battle of Galwan First Look: बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान की नेक्स्ट मच अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पोस्टर रिलीज हो गया है। सलमान खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – ‘गलवान वैली..’। सामने आए फर्स्ट लुक में सलमान आर्मी ऑफिसर के रोल में दिख रहे हैं। आंखों में गुस्सा, चेहरे पर खून और हाथ में हथियार लिए सलमान खान बेहद धांसू लग रहे हैं।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
बता दें कि, ये फिल्म साल 2020 में गलवान वैली में हुई इंडिया-चाइना के बीच खूनी झड़प पर आधारित है। पोस्टर में साफ लिखा है, ‘समुद्र तल से 15000 फीट ऊपर इंडिया ने अपनी सबसे खूनी जंग लड़ी वो भी बिना एक गोली चलाए’। इस मोशन पोस्टर में आप देखेंगे कि, सलमान खान हाथ में कंटीले तार से बंधा हुआ एक डंडा पकड़े दिख रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
Battle of Galwan First Look: सलमान खान की ये फिल्म अगले साल यानी 2026 में रिलीज होने होगी, लेकिन फिल्म को किस तारीख को रिलीज किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं है।