Anupama Written Update 29 March 2025: घर वालों से बगावत करेगी अनुपमा, राघव की करेगी मदद, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखेगा बड़ा ट्विस्ट
Anupama Written Update 29 March 2025: डायरेक्टर राजन शाही का शो अनुपमा दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
Anupama Written Update 05 April 2025/ Image Credit: scringraph youtube Starplus
- डायरेक्टर राजन शाही का शो अनुपमा दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
- अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को शो से बांधकर रखने में मदद करते हैं।
- शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा धमाका होने जा रहा है।
मुंबई: Anupama Written Update 29 March 2025: डायरेक्टर राजन शाही का शो अनुपमा दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को शो से बांधकर रखने में मदद करते हैं। ऐसे में शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा धमाका होने जा रहा है। अनुपमा के शनिवार के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा के पूरे परिवार के साथ शाह निवास में आरती करते हुए होगी। वहीं दूसरी तरफ राघव अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि, मोहल्ले वाले उसे अपने ही घर में रहने नहीं देंगे और उसे खूनी कहकर उस पर तरह-तरह के आरोप लगाएंगे। लोग राघव के घर पर पत्थर मारेंगे, उसके घर पर कचरा फेकेंगे और राघव को पानी तक नहीं पीने देंगे।
अनुपमा उठाएगी राघव के लिए आवाज
Anupama Written Update 29 March 2025: शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि, राघव किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगेगा और लोग लाठी-डंडों के साथ उसका पीछा करेंगे। इसी दौरान राघव अनुपमा के मोहल्ले के तरफ भागेगा और शोर सुनकर अनूपा बाहर आएगी। इसके बाद अनूपा भीड़ को समझाएगी कि, राघव ने जो जुर्म किया था वो उसकी सजा काट चूका है। इसके बाद अनुपमा राघव को पानी पिलाएगी और उसे सबके सामने डिफेंड करेगी।
मोहित और प्रेम के बीच आ रही नजदीकियां
Anupama Written Update 29 March 2025: वहीं दूसरी तरफ प्रेम अपने बचपन की यादों में खोया होगा और राही से अपने माता-पिता के बारें में बात कर रहा होगा, तब मोहित वहां आएगा और उसे बताएगा कि कैसे वह बहुत किस्मत वाला है कि उसके माता-पिता आज भी उसके साथ हैं। वह बताएगा कि कैसे उसे अपने पिता के बारे में कुछ याद ही नहीं है और अगर वो अपनी मां से मिला भी तो नहीं पता कि उनसे क्या बात करेगा और क्या सवाल पूछेगा। इसके बाद प्रेम मोहित को गले लगाएगा और उससे कहेगा कि, आज से वह उसका भाई है। इधर मोटी बा घर में अचानक लगी आग को लेकर चिंता में होंगी और कहेंगी कि सिक्योरिटी बढ़ाने के बारे में जल्द कुछ करना होगा और बच्चों को लिए बॉडीगार्ड रखने होंगे।
ख्याति देगी मोहित को वॉर्निंग
Anupama Written Update 29 March 2025: इसके बाद दिखाया जाएगा कि, मोहित मौका देखकर राही से बात करना शुरू करता है और ख्याति वहां पहुंच जारी है। इस दौरान ख्याति मोहित को इशारों-इशारों में वॉर्न करेगी कि, वह उसके बच्चों पर आंख उठाने की भी कोशिश ना करे। उधर राघव को लेकर कृष्ण कुंज के बहार जमकर हंगामा होगा और अनुपमा घर वालों के खिलाफ जाकर राघव को घर में लाएगी। आएगी। अनुपमा को राघव की मदद करने के दौरान अपने ही घरवालों के खिलाफ गई और मोहल्ले वाले भी उसके लिए उलटी-सीधी बातें करने लगे, लेकिन सब कुछ दरकिनार करते हुए अनुपमा राघव की मदद करती है।

Facebook



