Anupama written update 23rd January 2026: कोठारी पैलेस पहुंचा नीलामी की कगार पर.. रजनी की कुर्सी पर फन फैलाये बैठी अनुपमा, कैसे साबित करेगी रजनी की गद्दारी?
Anupama written update 23 january 2026: अनुपमा के आज के एपिसोड में, बेटे की गद्दारी से वसुंधरा पहुंची सदमे में। राही फिर बनी माँ की दुश्मन।
Anupama written update 23 January 2026/Image Credit: ScreenGrab / Youtube / @SerialTwister
Anupama written update 23rd January 2026: ‘Star Plus‘ के सबसे चर्चित शो, ‘अनुपमा‘ में आज के एपिसोड की शुरुआत होती है जब वसुंधरा, अनुपमा पर बदला लेने का आरोप लगाती है और ज़ोर देकर कहती है कि चूँकि यह प्रोजेक्ट पराग का है इसलिए जानबूझकर अनुपमा बुलडोज़र के सामने लेट गई। वहीं राही, अनुपमा का बचाव करती है और कहती है कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है, बल्कि रजनी ने उसे धोका दिया है। गौतम को डर है कि यदि प्रोजेक्ट बंद हो गया तो वे बर्बाद हो जायेंगे। पराग घर लौटता है और वसुंधरा से कहता है कि वह उससे अकेले में बात करना चाहता है, यह देख सब हैरान रह जाते हैं।
Anupama today’s full episode: अनुपमा करेगी रजनी के खिलाफ शिकायत!
परी और इशानी, अनुपमा को संभालते हैं। अनुपमा कुछ लिख रही होती है, जिसे देख परी उस बारे में पूछती है। अनुपमा बताती है कि रजनी लीगल दस्तावेज़ लाई थी, और ये भी कहती है कि अब वह में वह भी रजनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करेगी और कानूनी तौर पर लड़ेगी। तभी परी कहती है कि रजनी एक पॉवरफुल नेता है इसलिए उसके खिलाफ शिकायत इतनी आसानी से नहीं सुनी जाएगी।
दूसरी ओर वसुंधरा, पराग से पूछती है कि क्या हुआ है? पराग उससे माफ़ी मांगता है और उसे सच बताता है कि उसने मुंबई प्रोजेक्ट के लिए इन्वेस्टमेंट का इंतज़ाम अपना घर गिरवी रख कर किया है। वसुंधरा यह सुन सदमे में आ जाती है। वसुंधरा बहुत रोती है और कहती है कि उसने घर में श्रीनाथ जी स्थापित किए हैं, यदि यह घर न रहा तो वह भी नहीं रहेगी। अनिल और मीता भी बिना किसी को बताये इतना बड़ा फैसला लेने के लिए, पराग पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हैं। पराग कहता है कि उससे सवाल करने का हक़ सिर्फ वसुंधरा को है। साथ ही वह विश्वास दिलाता है कि वह सब ठीक कर देगा।
Anupama Spoiler: अनुपमा देगी रजनी को चेतावनी !
अनुपमा, रजनी के खिलाफ शिकायत लिखवाने पुलिस स्टेशन है। इंस्पेक्टर पूछता है कि पॉलिटिशियन के खिलाफ शिकायत, कोई सुबूत है उसके पास? अनुपमा उसे शादी वाला वीडियो और जबरदस्ती साइन करवाने की बात बताती है लेकिन इंस्पेक्टर कहता है कि वह सबूत बहुत कमज़ोर है। तभी रजनी वहां पहुंचकर कॉन्फिडेंटली कहती है कि अनुपमा के पास कोई सबूत नहीं है, इसलिए केस बंद किया जाए। लेकिन अनुपमा चेतावनी देती है कि वह कहीं से भी सबूत ढूंढ निकलेगी और कानूनी तौर पर कोर्ट में लड़ेगी भी, यह सुन रजनी हैरान रह जाती है।
Anupama 23 January written update: कोठरी परिवार में कशमकश का दौर!
पराग प्रोजेक्ट को लेकर तनाव में है, वही राही एक बार फिर सब बर्बाद होने को लेकर अनपमा पर दोष मढ़ती है और प्रेम ज़ोर देकर कहता है कि रजनी ने पराग और अनुपमा दोनों को धोका दिया है। पराग को अनुपमा पर विश्वास है कि वह कुछ न कुछ ज़रूर करेगी।
भारती, अनुपमा से मिलती है लेकिन वरुण और रजनी का साथ देकर सबको हैरान कर देती है। दूसरी तरफ वृंदा, राही से एक विश मांगने के लिए कहती है राही विश मांगती है कि सब कुछ पहले जैसा हो जाए। आज के एपिसोड में बस इतना ही..
इन्हें भी पढ़ें:


Facebook


