Anupama Written Update 01 March 2025| Photo Credit: hotstar
Anupama Written Update 27 February 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में प्रेम और राही की शादी के फंक्शन देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि बैचलर पार्टी को लेकर कोठारी निवास में खूब बवाल हुआ। पराग अनुपमा और राही पर संस्कारों और अपने बेटे को बिगाड़ने को लेकर खूब खरी खोटी सुनाता है। बात करें आज की एपिसोड की तो आज अनुपमा पराग से कहेगी की डांस और गाना इतना बुरा होता, तो महादेव नटराज का रूप नहीं लेते, राधा रानी और कृष्ण नृत्य नहीं करते, और भगवान विष्णु मोहिनी का रूप नहीं लेते।
अनुपमा कहती है कि डांस उसका संस्कार है। गलत जगह पर डांस करना गलत है। ये सुनकर पराग कहता है कि यह सब उसके घर पर नहीं चलेगा। फिर राही बोलती है कि, कोठारी परिवार को डांस पसंद नहीं है, लेकिन भविष्य में, वह अनुपमा के साथ एक डांस एकेडमी खोलेगी। बा कहती है कि वे राही का साथ देंगे। वहीं, प्रेम कहता है कि वह राही को कोठारी के घर नहीं लाएगा। अनुपमा कोठारियों से माफी मांगती है।
आगे आप देखेंगे कि अनुपमा हल्दी फंक्शन में कोठारियों से मिलने का फैसला करती है। शाह परिवार इस बात से परेशान है कि पार्टी का अंत खराब तरीके से हुआ। राही कहती है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। उसे लगता है कि प्रेम उसका साथ देगा। इस पर अनुपमा कहती है कि प्रेम का साथ जरूरी है, लेकिन काफी नहीं। मोटी बा स्टाफ से इंस्ट्रूमेंट हटाने के लिए कहती है। ये देख बादशाह परेशान हो जाता है। मोटी बा अनिल से कहती है कि वह अपनी कविता अपने पास ही रखे। मोटी बा ख्याति, मीता और प्रार्थना को भी खूब डांटती है।
अनुपमा अपने ऑर्डर के पेमेंट का इंतज़ार करती है। परितोष और अनुपमा को चिंता होती है कि वे बा की माँग कैसे पूरी करेंगे। ख्याति पराग से नाश्ता करने के लिए कहती है, लेकिन वो उसे अनदेखा कर देता है। बादशाह, ख्याति, राजा और प्रार्थना पराग से माफी मांगते हैं। मोटी बा पराग से सबको माफ करने के लिए कहती है। इधर, गौतम शिकायत करता है कि अनुपमा और राही की वजह से प्रार्थना उससे बहस करती है। पराग कहता है कि अब से अनुपमा और उसका भाषण काम नहीं आएगा।
आगे आप देखेंगे कि, अनुपमा और राही, शाह परिवार के साथ महाशिवरात्रि मनाते हैं। अनुपमा परेशान रहती है और राही अनुपमा के बारे में चिंता करती है। लीला अनुपमा से पूछती है कि क्या उसने राही की हल्दी की रस्म की तैयारी की है। इसी बीच राही अपनी मां को ज्यादा काम करने से रोकती है। तभी अनुपमा राही से हमेशा बीच में बोलने से मना करती है। हसमुख घरवालों से किराए के घर पर रहने की की बात कहेगा। अनुपमा के मना करने पर भी वो नहीं मानेगा और अपनी बात पर अड़ जाएगा।
अनुपमा हसमुक को मनाने के लिए कुछ करने का फैसला करती है। इधर, प्रेम और राही कोठारियों के बारे में चर्चा करेंगे। प्रेम कहता है कि वह राही का सपना पूरा करेगा। प्रेम राही को कोठारी हवेली में नहीं ले जाने का फैसला करता है। इधर, राही कोठारियों पर भरोसा करना चाहती है। वह प्रेम से आगे कहती है कि एडमिशन के बाद वे पहले ही मुंबई शिफ्ट हो जाएंगे। राही इंटरव्यू लेटर का इंतजार करती है।लेकिन, मोटी बा को राही का इंटरव्यू लेटर मिलता है। मोटी बा कहती है कि राही और प्रेम एडमिशन नहीं ले सकते। वह कहती है कि राही को अपने सपने का त्याग करना होगा। इधर, अनुपमा पेमेंट रिसीव करती है। और भगवान के सामने रो पड़ती है।