Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभिरा के बीच फिर हुई साइलेंट फाइट, डेटिंग ऐप बनेगा रिश्ते का तूफ़ान! अब क्या बिखर जाएगा रिश्ता?

अभिरा और अरमान की कहानी ने लिया नया मोड़ जब पुरानी यादों की जगह अब आई गलतफहमियां। एक तरफ करवा चौथ की मीठी तैयारियां चल रहीं हैं, तो दूसरी ओर रिश्ते में बढ़ रहा है तनाव। क्या डेटिंग ऐप का राज उनके रिश्ते को तोड़ देगा या एक नई शुरुआत की वजह बनेगा?

  •  
  • Publish Date - October 13, 2025 / 02:52 PM IST,
    Updated On - October 13, 2025 / 02:52 PM IST

Image Source: Screengrab / Youtube / Telly Reporter

HIGHLIGHTS
  • अभिरा और अरमान के बीच बढ़ी गलतफहमियां, लिलीज़ और पसंदीदा गानों को लेकर हुई बहस।
  • अरमान ने अभिरा के लिए खुद बनाई सर्गी, जबकि अभिरा ने चुपके से रखा व्रत।
  • प्रिकैप में बड़ा ट्विस्ट डेटिंग ऐप के कारण अरमान और अभिरा के रिश्ते में दरार।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13th October 2025 Written Update: आज के एपिसोड के शुरुआत में अभिरा अरमान से बात करने की कोशिश करती है लेकिन लड़के उसकी हंसी उड़ाते हैं क्योंकि उसके सिर पर अभी भी तौलिया लिपटा होता है। अरमान उसे बताने की कोशिश करता है मगर अभिरा बिना सुने ही उस पर लिलीज़ भेजने का आरोप लगा देती है। वो कहती है कि अब उसे लिलीज़ नहीं बल्कि सफेद गुलाब पसंद हैं।

अभिरा समझाती है कि समय के साथ उनकी पसंद-नापसंद बदल चुकी है लेकिन अरमान इसे मानने से साफ़ इनकार कर देता है। अभिरा उसे साबित करने के लिए पसंदीदा गाने चलाने का सुझाव देती है और दोनों अलग-अलग गाने चुन लेते हैं। इससे अभिरा कहती है कि अब उनकी पसंद बदल चुकी है। अरमान दोनों की पुरानी समझ वापस लाने के लिए एक-दूसरे की प्लेलिस्ट एक्सचेंज करने की एडवाइस देता है।

माइरा की मस्ती से सबका मूड हल्का हुआ

माइरा स्कूल जाने के लिए बहुत एक्साइटेड होती है तभी कियारा कहती है कि अभिर उसे छोड़ने जाएगा। माइरा दोनों को छेड़ते हुए कहती है कि वो एक कपल की तरह बर्ताव करते हैं। ये सुनकर दोनों शरमा जाते हैं।

करवा चौथ की तैयारियां शुरू

वहीं दूसरी ओर तान्या जंक फूड खाती दिखती है। काजल पूछती है कि जब करवा चौथ आने वाला है तो वो इतना खा क्यों रही है। तान्या हंसते हुए कहती है कि वो ज़्यादा खा रही है ताकि अपने पहले करवा चौथ के व्रत में भूख न लगे। विद्या उनकी बात सुन लेती है।

मनिषा को कियारा की चिंता हुई

मनिषा कियारा के कमरे की तलाशी लेती है। मनोज पूछता है कि क्या वो अभी भी कियारा पर नशा करने का शक कर रही है। मनिषा कहती है कि वो बस ये कन्फर्म करना चाहती है कि कियारा दोबारा गलत रास्ते पर न चली जाए क्योंकि वो उसे बहुत प्यार करती है और उसकी ज़िंदगी बर्बाद होते हुए नहीं देख सकती। बाद में कावेरी विद्या और काजल को सर्गी देती है और काजल वही सर्गी तान्या को देती है। विद्या को शक होता है कि तान्या करवा चौथ की तैयारियां ठीक से संभाल पाएगी या नहीं। काजल उसका बचाव करते हुए कहती है कि ऐसा कहना कावेरी के फैसले पर शक करने जैसा है। इस बीच, कावेरी मनिषा को ढूंढती रहती है।

अरमान ने अभिरा के लिए बनाई सर्गी

अरमान, प्रियंशु और रियान की मदद से अभिरा के लिए सर्गी तैयार करता है। जब आलिया, लावण्या और अभिरा को पता चलता है कि लड़कों ने खीर बनाई है तो अभिरा पहले मना करती है लेकिन अरमान ज़िद करता है क्योंकि उसे पता है कि अभिरा ने उसके लिए चुपके से व्रत रखा है।

एपिसोड का अंत

एपिसोड के अंत में अरमान और अभिरा के बीच फिर से एक नई इमोशनल दूरी नज़र आती है लेकिन साथ ही उनके रिश्ते में एक उम्मीद की झलक भी।

प्रिकैप-

अगले एपिसोड में अरमान और अभिरा को एक डेटिंग ऐप के बारे में पता चलता है और दोनों के फोन गलती से बदल जाते हैं, और जब अरमान अभिरा का फोन देखता है तो वह नाराज़ हो जाती है। अरमान को झटका लगता है जब उसे पता चलता है कि अभिरा डेटिंग ऐप इस्तेमाल कर रही है। अभिरा पूछती है “क्या तुम मुझ पर भरोसा नहीं करते?’ और यहीं से कहानी में आने वाला है एक बड़ा ट्विस्ट।

ये भी पढ़ें- Salman Khan Arijit Singh Controversy: सलमान खान की अरिजीत संग झगड़े की कहानी निकली कुछ और ही…! 10 साल बाद खुद भाईजान ने किया खुलासा

Pawan Singh Wife: ‘मेरी जैसी अभागन कोई और न बने’… ज्योति ने पवन सिंह के बिना खोला अपना करवा चौथ का व्रत, वीडियो हो रहा वायरल

आज के एपिसोड में क्या खास हुआ?

आज के एपिसोड में अभिरा और अरमान के बीच मतभेद दिखे, वहीं करवा चौथ की तैयारियों और परिवार के मज़ेदार पल भी देखने को मिले।

क्या अभिरा ने करवा चौथ का व्रत रखा था?

अभिरा ने अरमान के लिए गुपचुप तरीके से व्रत रखा था, हालांकि उसने यह बात सब से छिपाई।

आने वाले एपिसोड में क्या ट्विस्ट देखने को मिलेगा?

आने वाले एपिसोड में अरमान को पता चलता है कि अभिरा डेटिंग ऐप इस्तेमाल कर रही है, जिससे उनके रिश्ते में नया मोड़ आएगा।