Anupama 21 March 2025 Written Update: मोटी बा पर भड़केंगे बापूजी, अनुपमा को आएगा जेल से कॉल, शो के अपकमिंग एपिसोड में होगा बवाल

Anupama 21 March 2025 Written Update: टीवी जगत का पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। अनुपमा में हर रोज कई दिलचस्प ट्विस्ट देखने

Anupama 21 March 2025 Written Update: मोटी बा पर भड़केंगे बापूजी, अनुपमा को आएगा जेल से कॉल, शो के अपकमिंग एपिसोड में होगा बवाल

Anupama Written Update 05 April 2025/ Image Credit: scringraph youtube Starplus

Modified Date: March 21, 2025 / 01:39 pm IST
Published Date: March 21, 2025 1:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टीवी जगत का पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों काफी सुर्खियों में है।
  • शो अनुपमा में हर रोज कई बड़े और दिलचस्प ट्विस्ट देखने के लिए मिलते हैं।
  • शो के अपकमिंग एपिसोड में भी दर्शकों को जमकर ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

नई दिल्ली: Anupama 21 March 2025 Written Update: टीवी जगत का पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। शो अनुपमा में हर रोज कई बड़े और दिलचस्प ट्विस्ट देखने के लिए मिलते हैं। वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में भी दर्शकों को जमकर ड्रामा देखने को मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि, शो के अपकमिंग एपिसोड में प्रेम के कोठारी मेंशन छोड़ने के बाद ख्याति इमोशनल हो जाएगी। वह कान्हा जी से लड़ाई करेगी। मोटी बा भी परेशान रहेंगी। उन्हें भी नींद नहीं आएगी। वह शाह हाउस की लैंडलाइन पर कॉल करेंगी। बापूजी कॉल उठाएंगे। मोटी बा कहेंगी, ‘क्या बोले हम? आप घर के बड़े हैं आपको संभालना चाहिए था, लेकिन आप तो उल्टा अपनी बेटी का साथ दे रहे थे। देखा न आपकी बेटी ने क्या किया। देखा न। हमारे घर की खुशियों को आग लगा दी आपकी बेटी ने।’

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025 Shubh Muhurat: 30 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, इस मुहूर्त में करें घटस्थापना, इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न होंगी मां दुर्गा 

मोटी बा पर भड़केंगे बापूजी

Anupama 21 March 2025 Written Update: इसके बाद बापूजी भड़क जाएंगे। वह कहेंगे, ‘एक मिनट। मैं घर का बड़ा हूं तो आप भी घर की बच्ची नहीं हैं। आपको भी सोचना समझना चाहिए था। आप मेरी बेटी को दोष दे रही हैं, लेकिन गलती आपकी है। बच्चों का भरोसा आपने तोड़ा। बच्चों का दिल आपने तोड़ा और अब आप अपनी गलती मानने के बजाए मेरी बेटी को दोष दे रही हैं? गलती की है तो सुधारिए। बच्चों से माफी मांगिए। मेरे सिर पर सवार होने की कोशिश मत कीजिए।’ इतना कहकर बापूजी फोन रख देंगे और हंसने लगेंगे। वह खुद से कहेंगे, ‘आज तो मेरे में लीला की आत्मा आ गई। अच्छा है। अच्छा है। जरूरी था।’

 ⁠

यह भी पढ़ें: Udne Ki Aasha Written Update 21st March 2025: ‘उड़ने की आशा’ का धमाकेदार ट्विस्ट, सचिन की जिंदगी में आएगा बड़ा बदलाव 

अनुपमा के पास आएगा जेल से कॉल

Anupama 21 March 2025 Written Update: अगले दिन अनुपमा के पास जेल से कॉल आएगा। वह अनुपमा से रिक्वेस्ट करेंगे कि वह कैदियों को डांस सिखाए। अनुपमा हिचकिचाएगी। बा, अनुपमा को मना करेगी। हालांकि, घर के अन्य सदस्य अनुपमा का हौसला बढ़ाएंगे। राही जिद करेगी कि वह उसके साथ जेल जाएगी। अनुपमा नहीं मानेगी, लेकिन प्रेम के कहने पर राजी हो जाएगी।

अनुपमा और राही जेल जाएंगे। राही की गैरमौजूदगी में माही, प्रेम के करीब जाने की कोशिश करेगी। जब प्रेम गिरने वाला होगा तब माही उसे बचा लेगी। वह बहाने से प्रेम को गले लगा लेगी। परी, प्रेम और माही को साथ देख भड़क जाएगी। वह प्रेम के जाने के बाद माही पर चिल्लाएगी।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.