BARC TRP Ratings Week 21: नंबर 1 पर अनुपमा का जलवा बरकरार.. पहली बार टॉप 5 में लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की एंट्री, जानें 21वें सप्ताह की रेटिंग्स
BARC TRP Ratings Week 21: नंबर 1 पर अनुपमा का जलवा बरकरार.. पहली बार टॉप 5 में लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की एंट्री, जानें 21वें सप्ताह की रेटिंग्स
BARC TRP Ratings Week 21/Image Credit: Hotstar
- बार्क इंडिया ने जारी की साल 20225 के 21वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट
- नंबर 1 पर अनुपमा का जलवा बरकरार
- पहली बार टॉप 5 में लाफ्टर शेफ़्स सीजन 2 की एंट्री
BARC TRP Ratings Week 21: बार्क इंडिया ने साल 2025 के 21वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि, बीते कुछ महीने से IPL 2025 के चलते टीवी सीरियल्स की टीआरपी में कई बड़े बदलाव देखने को मिल थे। कई फेमस शो की टीआरपी गिरने लगी थी। ऐसे में बात करें 21वें हफ्ते की तो इस बार भी नंबर पर अनुपमा ने जगह बनाई है। बता दें कि, बार्क इंडिया हर सप्ताह टीआरपी लिस्ट जारी करता है, जिससे पता चलता है कि टीवी का कौन सा शो कितने पानी में है। ऐसे में आइए जानते हैं इस हफ्ते की लिस्ट…
BARC TRP Ratings Week 21 List
- अनुपमा लगातार दर्शकों की संख्या के साथ नंबर 1 स्थान पर बनी हुई है।
- उड़ने की आशा ने नंबर 2 पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी
- ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर 3 पर रहा।
- लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 ने आश्चर्यजनक उछाल देखा, जो पहली बार शीर्ष 5 में प्रवेश करते हुए चौथे स्थान पर चढ़ गया।
- स्टार प्लस का शो झनक ने टॉप 5 में दमदार वापसी की, और लंबे अंतराल के बाद नंबर 5 पर आ गई।
- एडवोकेट अंजलि अवस्थी छठे नंबर पर खिसक गईं है।
- मंगल लक्ष्मी और लक्ष्मी का सफर क्रमशः सातवें और आठवें नंबर पर आ गए।
- जादू तेरी नज़र और तारक मेहता का उल्टा चश्मा को IPL 2025 के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा और वे क्रमशः 9वें और 10वें नंबर पर आ गए।
टॉप 10 से बाहर चल रहे ये सीरियल
इधर, वसुधा 11वें नंबर पर पहुंच गई, उसके बाद जागृति 12वें और शिव शक्ति 13वें नंबर पर आ गए। अगले पायदान पर भाग्य लक्ष्मी 14वें, मन्नत 15वें और जाने अनजाने हम मिले 16वें नंबर पर रहे। उल्लेखनीय रूप से, गुम है किसी के प्यार में 17वें नंबर पर खिसक गया, उसके बाद कुमकुम भाग्य, राम भवन और परिणीति क्रमशः 18वें, 19वें और 20वें स्थान पर रहे।

Facebook



