YRKKH Written Update 5 June 2025/Image Credit: Hotstar
YRKKH Written Update 5 June 2025: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अंशुमन और अभिरा के बीच की कैमिस्ट्री जल्द देखने को मिलेगी। आज के एपिसोड में अंशुमन अभिरा से माफी मांगेगा। वहीं, अभिरा भी कहेगी कि उसे भी माफी मांगनी चाहिए। अंशुमन अभिरा का हाथ पकड़कर उसे चूमने वाला होता ही है, तभी अभिरा उसे दूर कर देगी। अभिरा उसे चेतावनी देगी कि वह कोई सामान्य लड़की नहीं है और अपनी सीमा में रहे। अंशुमन कहेगा कि उसका इरादा चोट पहुंचाना नहीं था। वह अभिरा के खाने की तारीफ कर कहेगा कि उसने लंबे समय के बाद सादा खाना पसंद किया। विद्या और कावेरी अंशुमन को कुल्फी ऑफर करेंगी, लेकिन वह इसे बाद में खाने की बात कहेगा।
आगे आप देखेंगे कि, अभिरा दादी सा और विद्या से नाराज होकर कहेगी कि वे अंशुमन को लंच पर बुलाने की बजाय सांस्कृतिक उत्सव की तैयारी करें। फिर वह राशन लेने चली जाएगी। इधर, गीतांजलि अरमान से पूछेगी कि उसका डांस कैसा था। मायरा कहेगी कि गीतांजलि को और प्रेक्टिस करना चाहिए। अरमान देखेगा कि गीतांजलि के पैर में दर्द है। वह मायरा से कहेगा कि गीतांजलि को आराम करने दे और अकेले प्रेक्टिस करे। मायरा को लगेगा कि वह डांस कॉम्पिटिशन जीत जाएगी। अरमान उसका हौसला बढ़ाता दिखेगा।
तान्या को कृष के साथ देखकर मनीषा और काजल उसे कहेंगे कि अगर वह देर रात बाहर रही तो उसकी खूबसूरती खराब हो जाएगी। तान्या अपने रूप-रंग को लेकर परेशान हो जाएगी और वहाँ से चली जाएगी। मनीषा टोंट मारते हुए कहेगी कि, शादी से पहले, कावेरी तान्या को देर रात कृष के साथ रहने के लिए डंडे से मारती। आगे आप देखेंगे कि, दादी सा विद्या से कहेगी की उसे अभिरा के लिए अंशुमान पसंद है, तभी विद्या कहेगी कि अभिरा को अब भी उम्मीद है कि पूकी और अरमान वापस आएंगे। विद्या दादी सा से पूछेगी कि अगर अरमान वापस आए तो क्या होगा। इसके जवाब में दादी सा कहेंगी की अभिरा उससे तलाक ले सकती है। इस बात से विद्या राजी नहीं होगी और कहेगी की वो अंशुमन की बात भी नहीं करना चाहती।
एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि, मायरा और गीतांजलि अपने डांस के लिए रेडी हो जाएंगे। अरमान मायरा को बेस्ट विश देने के लिए दही और चीनी खिलाएगा। मायरा अरमान से गीतांजलि को भी दही और चीनी खिलाने कहेगी।
इसके बाद आगे आप देखेंगे कि, गीतांजलि और मायरा अपना डांस कर रहे होगे तभी मायरा गिर जाएगी, लेकिन गीतांजलि उसकी मदद करेगी। आखिरकार दोनों फिनाले के लिए सिलेक्ट हो जाएंगी। इधर, अभिरा एक अधिकारी से बिजली का बिल कैंसिल करने को कहेगा। अधिकारी उसे गुस्से में कहेगा कि, समय खराब न करें। फिर अभिरा वीडियो बनाना शुरू कर देगी। अधिकारी उसे रोकता है, लेकिन अभिरा कहेगी कि लोगों को परेशान करना बंद करना चाहिए। फिर एपिसोड के आखिर में अधिकारी गलती सुधारने के लिए मान जाएगा।
आगे आप देखेंगे कि, अभिरा दादी सा और विद्या के साथ सांस्कृतिक उत्सव की तैयारी करेगी और कहेगी कि इससे उनकी ज़िंदगी बदल सकती है। इधर, अरमान को पता चलेगा कि गीतांजलि और मायरा फिनाले के लिए चुनी गई हैं, जो उदयपुर में होगा। अरमान मायरा को उदयपुर जाने से मना कर देगा। मायरा उससे इसके पीछे का कारण पूछेगी। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अरमान को पता चलेगा कि, मायरा और गीतांजलि उदयपुर जा चुकी हैं। वह सांस्कृतिक कार्यक्रम में मायरा को ढूँढने लगेगे। तभी अभिरा भी वहीं होगी और दोनों को एक-दूसरे की मौजूदगी महसूस होगी।