Fire Breaks Out on Anupamaa Set/Image Credit: @LokmatTimes_ngp
Fire Breaks Out on Anupamaa Set: स्टार प्लस का पसंदीदा शो और टीआर पर लंबे समय से नंबर 1 पर राज करने वाले सीरीयल ‘अनुपमा’ के सेट पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। जी हां, सेट पर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया, जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड कि गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंचीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुछ देर बाद ही सेट पर शूटिंग होने वाली थी, जब सेट पर आग लगी तब कई कर्मचारी और क्रू मेंबर्स वहां पर मौजूद थे। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
घटना सुबह 5 बजे के करीब की बताई जा रही है। हादसा मुंबई के फिल्म सिटी में हुआ है। सामने आए वीडियो में आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखने को मिल रही है। आग इतनी भीषण थी कि हर तरफ धुंआ-धुंआ हो गया।
#Mumbai: #Fire breaks out on the set of TV show ‘#Anupamaa’ at #FilmCity, #Goregaon. Further details awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/wXGIZslvEA
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) June 23, 2025