YRKKH Written Update 9th July 2025: अरमान की बातों को अनसुना करेगी अभिरा, तो इस बात को लेकर भड़केगी गीतांजली

YRKKH Written Update 9th July 2025: अरमान की बातों को अनसुना करेगी अभिरा, तो इस बात को लेकर भड़केगी गीतांजली

YRKKH Written Update 9th July 2025: अरमान की बातों को अनसुना करेगी अभिरा, तो इस बात को लेकर भड़केगी गीतांजली

YRKKH Written Update 9th July 2025/ Image Credit: hotstar

Modified Date: July 9, 2025 / 03:43 pm IST
Published Date: July 9, 2025 3:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अभिरा और मायरा को देखकर अरमान को होगा पछतावा।
  • गीतांजली अभिरा को मायरा से दूर रहने को कहेगी।
  • पुकी के गुमशुदा होने से अभिरा करेगी गुस्सा।

नई मंत्री। YRKKH Written Update 9th July 2025: टीवी जगत के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आज के एपिसोड की शुरुआत अभिरा से होती है जो स्टेज से गिरने वाली होती है तभी अरमान उसे बचा लेगा। जिसके बाद दोनों को देखकर फोटोग्राफर उनकी फोटो खींचता है। लेकिन अभिरा कैमरे से सारी तस्वीरें डिलीट करने को कहेगी। वहीं अरमान अभिरा को कुछ बताने की कोशिश करता है पर अभिर उसे अनसुना करेगी।

Read More: Raisen Newborn Without Arms: बिना हाथों वाली नवजात बेटी ने लिया जन्म, मां की ममता ने रच दी उम्मीद की कहानी, कुदरत का अनोखा खेल देख हर कोई हैरान

इस बीच गींताजली की एंट्री होगी जो कहती है की मायरा गुम हो गई है। वहीं अभिरा देखेगी की मायरा टेबल के नीचे छुपी है। इसके बाद दोनों मिठाई खाते हुए साथ में समय बिताएंगे। दोनों को साथ देखकर अरमाना को पछतावा होगा कि, उसने पुकी सच्चाई छुपाकर बहुत गलत किया है। इसके बाद पुलिस अभिरा को अभिरा को बताएंगे कि उसकी पुकी राजस्थान में कही भी नहीं है और शायद वह अब इस दुनिया में ही नहीं है। जिसे सुनकर अभिरा गुस्से में तोड़-फोड़ करने लगेगी। जिसे देखकर मायरा भी परेशान होगी और गीतांजली के साथ उदयपुर जाने से मना कर देगी।

 ⁠

Read More: School College Closed: भारी बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात, जिले में सभी स्कूल और कॉलेज बंद, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

YRKKH Written Update 9th July 2025: वहीं गीतांजलि अभिरा पर भड़कते हुए कहेगी की वह मायरा से दूर रहे। इसके बाद अभिरा अरमान से कहेगी कि, वो कितना लकी है क्यूँकि मायरा हूबहू पुकी जैसी है। अभिरा की खातिर अरमान मेरा को वापिस माउंट आबू जाने से मना कर देगा। कृष भी अरमान पर बॉस जैसे धौंस जमाएगा।


लेखक के बारे में