Udne Ki Aasha 12th April 2025 Written Update| Image source: hotstar
Udne Ki Aasha 12th April 2025 Written Update: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘उड़ने की आशा’ अभी टीआरपी में नंबर 1 पर चल रही है। सीरियल में इन दिनों सचिन-सायली की शादी की पहली सालगिरह सैलिब्रेट की जा रही है। आज के एपिसोड की शुरुआत यही से होगी जहां देशमुख परिवार सालगिरह मना रहे होंगे। सचिन को सायली के माथे पर थोड़ा सिंदूर लगाने के लिए कहा जाएगा। इस बीच सायली अपने पति से प्यार और अटेंशन पाकर खुद को धन्य महसूस करेगी। शोभा और जूही भी सालगिराह में शामिल होंगे। लेकिन रेणुका उन्हें देख मुंह बनाने लगेगी।
आकाश और रिया सायसी और सचिन को एक खूबसूरत फोटो फ्रेम गिफ्ट में देंगे। सचिन पार्टी की अरेंजमेंट देख इमोशनल हो जाएगा। कम समय में खास इंतजाम के लिए आजी को थैंक्यू कहेगा। इधर सचिन की सास उससे अपने बेटे की हरकतों के लिए माफी मांगेगी। और कहेगी की दिलीप को वो अपना छोटा भाई समझकर माफ कर दे। इसी बीच चिट्टी को जेल से बेल मिल जाती है और उसका स्वागत करने के लिए दिलीप वहां चला जाएगा। चिट्टी दिलीप से सचिन और सायली के बारे में पूछता है और उन्हें गिफ्ट देने के लिए कहता है।
सायसी और सचिन की सालगिरह में शामिल होने के लिए रिया की मां भी आती है। और उसे सोने की चूड़ी गिफ्ट करेगी। तभी रेणुका सायली की मां का मजाक उड़ाएगी। ये सुनकर सायली को बुरा लगेगा और वो चूड़ी रिया को बहुत प्यार से उपहार में देती है। ये देख अजी सायली के विचार और दयालुता की तारीफ करेगी। सचिन भी सायली पर बहुत गर्व महसूस करेगा। सायली और सचिन केक काटेंगे और एक-एक करके वे सभी परिवार के सदस्यों और मेहमानों के बीच केक बांटते हैं।
रेणुका सायली से कहेगी कि वह केक का पहला निवाला ममता के लिए रखे, क्योंकि वह इस पार्टी की सबसे खास मेहमान है। लेकिन, सायली अपनी मां को थाल दे देगी, जिससे एक बार फिर रेणुका शोभा कता मजाक उड़ाएगी। तभी सचिन थाली लेकर अपनी सास को दे देगा। ये देख ममता को इंसल्ट फील होगा और वो पार्टी छोड़कर चली जाएगी। सायली पार्टी में हुई अनचाही बातों के लिए रिया से माफ़ी मांग। रिया सायली की खूब तारीफ करेगी। इतना ही नहीं वो सचिन की भी तारीफ करेगी। इधर, सचिन वादा करेगा कि वह अपनी आखिरी सांस तक उसकी पत्नी को खुश रखेगा।