Week 20 TRP Rating List 2025: फैंस को पसंद आई अरमान-अभिरा की जुदाई, माही और आर्यन की शादी ने बढ़ाई अनुपमा की रेटिंग, देखें इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट
Week 20 TRP Rating List 2025: फैंस को पसंद आई अरमान-अभिरा की जुदाई, माही और आर्यन की शादी ने बढ़ाई अनुपमा की रेटिंग

Week 20 TRP Rating List 2025/Image Credit: Hotstar
- साल 2025 के 20वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी
- अपना दबदबा जारी रखते हुए अनुपमा ने नंबर 1 पर जगह बनाई
- लीप आने के कारण ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर 2 पर
Week 20 TRP Rating List 2025: साल 2025 के 20वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में स्टार प्लस के शो शामिल तो हैं, लेकिन इनके रेटिंग में गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि, बार्क इंडिया हर सप्ताह टीआरपी लिस्ट जारी करता है, जिससे पता चलता है कि टीवी का कौन सा शो कितने पानी में है। इसी तरह 2025 के 20वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ चुकी है। भारत-पाकिस्तान युद्ध के कारण एक सप्ताह के निलंबन के बाद IPL 2025 के फिर से शुरू होने से टीवी दर्शकों की संख्या पर काफी प्रभाव पड़ा है। अनुपमा इस हफ्ते नंबर 1 पर आ गई है। आईए जानते हैं सभी सीरियलों की रेटिंग्स..
Read More: YRKKH Written Update 29 May 2025: अभिरा को मिला ‘पूकी’ से जुड़ा बड़ा सबूत, कृष की सगाई में आने के लिए दादी सा से रिक्वेस्ट करेगा संजय
Week 20 TRP Rating List 2025
- अपना दबदबा जारी रखते हुए अनुपमा ने नंबर 1 पर जगह बनाई है।
- पिछले हफ्ते लीप आने के कारण ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर 2 पर पहुंच गया है।
- उड़ने की आशा को जोरदार झटका लगा है। अब ये शो नंबर 3 पर आ गई है।
- एडवोकेट अंजलि अवस्थी थोड़ा गिरकर नंबर 4 पर आ गया है।
- वहीं लक्ष्मी का सफर नंबर 5 पर शीर्ष पांच से बाहर हो गया है।
- रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स नंबर 6 पर है।
- झनक नंबर 7 पर है।
- मंगल लक्ष्मी नंबर 8 पर है।
- जादू तेरी नज़र नंबर 9 पर आ गया है।
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा नंबर 10 पर आ गया है।
टॉप 10 से बाहर चल रहे ये सारियल
भाग्य लक्ष्मी नंबर 11 पर, वसुधा नंबर 12 पर, जागृति नंबर 13 पर और मन्नत नंबर 14 पर है। लंबे समय से टीआरपी में गिरावट के साथ चल रहा नाटक गुम है किसी के प्यार में नंबर 15 पर आ गया है। सबसे नीचे पांचवें नंबर पर, शिव शक्ति 16वें, जाने अनजाने हम मिले 17वें और राम भवन 18वें नंबर पर है। इस बीच, प्रतिष्ठित शो कुमकुम भाग्य और परिणीति 19वें और 20वें नंबर पर हैं, दोनों में गिरावट का सिलसिला जारी है।