YRKKH Written Update 29 May 2025/Image Credit: Hotstar
YRKKH Written Update 29 May 2025: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पूकी की याद में अभिरा की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। पोद्दार हाउस से अलग रह रहे विद्या, दादी सा और अभिरा का जीवन अब बिल्कुल आम आदमियों की तरह हो गया है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, बर्तनों का ढेर देखकर विद्या परेशान हो जाएगी। हालांकि, दादीसा और अभिरा उसकी मदद करेंगे। तभी अभिरा मनीषा, काजल और कियारा की खातिर दादी सा और विद्या से कृष की सगाई में शामिल होने के लिए कहेगी, लेकिन दोनों मना कर देंगे। दादासी अभिरा से कहेगी की वो जाना चाहे तो वह जा सकती है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 29 May 2025
आगे आप देखेंगे कि, कृष जब काजल से पूछेगा कि विद्या और कावेरी क्यों नहीं आ रहीं, जवाब में काजल उसे अपनी आदत पर सोचने की सलाह देगी। इधर, अभिरा अपने पुराने घाव को लेकर परेशान नजर आएगी, लेकिन वह इसे सब से छिपाने का फैसला करेगी। दूसरी ओर, अरमान अपनी चीजें ढूंढते हुए परेशान हो रहा होगा, तभी गीतांजलि उसकी मदद करेगी और उसे साड़ी वापस करदेगी। इसी बीच अरमान को याद आएगा कि उसने साड़ी के पैसे नहीं दिए हैं। अरमान पैसे लौटाने की बात करेगा। वो अभिरा को फोन करेगा लेकिन, नेटवर्क में प्रॉब्लम होने के चलते दोनों का बात नहीं हो पाएगी। दोनों अनजाने में एक-दूसरे को मैसेज भेजेंगे।
इधर, फूफा सा अभिरा, दादीसा और विद्या को चौंका देंगे और कावेरी से कृष की सगाई में शामिल होने की विनती करेंगे। दादी सा उससे सोचने के लिए कुछ समय मांगेंगी। अरमान अभिरा को साड़ी के पैसे भेजेगा और उसे चेक करने के लिए कहेगा। बाद में, अरमान को पता चलेगा कि, मायरा गायब है। हालांकि, वो उसे ढूंढ लेगा। मायरा अरमान से उसे घर ले जाने के लिए कहेगी और स्कूल न जाने की जिद करेगी। इधर, विद्या खाना बनाने की तैयारी कर रही होगी तभी उसे पता चलेगा कि राशन खत्म हो चुका है। वह जैसे-तैसे थोड़े पैसे इकट्ठा करेगी, जिससे कावेरी को दुख होगा।
दूसरी तरफ, अभिरा एक नया केस लेगी और एडवांस पेमेंट की मांगेगी। क्लाइंट उसे पिछले व्यवहार को लेकर टोकता है, लेकिन फिर भी पैसे देने को तैयार हो जाएगा। अभिरा को अपनी EMI भरने की चिंता भी सता रही होगी। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, इंस्पेक्टर अभिरा को पूकी से जुड़े एक अहम सुराग के बारे में बताता है। वह पूकी की चेन देखती है और किसी से भिड़ जाती है।