Anupama Written Update 29 May 2025: माही और आर्यन की शादी में होगा जबरदस्त तमाशा, गौतम की हरकतों का वीडियो रिकॉर्ड करेगी प्रार्थना 

Anupama Written Update 29 May 2025: माही और आर्यन की शादी में होगा जबरदस्त तमाशा, गौतम की हरकतों का वीडियो रिकॉर्ड करेगी प्रार्थना 

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 09:19 AM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 09:20 AM IST

Anupama Written Update 29 May 2025/Image Credit: Hotstar

HIGHLIGHTS
  • गौतम का वीडियो बनाएगी प्रार्थना
  • माही को फैमिली फोटो गिफ्ट करेगी अनुपमा
  • आर्यन को ड्रग्स लेते पकड़ेगी अनुपमा

Anupama Written Update 29 May 2025: स्टार पल्स के सीरियल ‘अनुपमा’ में आज आप देखेंगे कि, आर्यन की तबीयत बिगड़ने से कोठारी परिवार परेशान नजर आएगा। ख्याति डॉक्टर बुलाने के लिए कहेगी, लेकिन आर्यन मना कर देगा। इधर, अनुपमा माही को एक हार देगी, लेकिन जब माही को पता चलेगा कि उसे काव्या ने खरीदा है, तो वह लेने से मना कर देगी। माही अनुपमा से उसका कन्यादान करने के लिए कहेगी। ये सुनकर अनुपमा भावुक हो जाएगी और माही से कहेगी की ह रोना बंद करे क्योंकि उसकी शादी करीब आ रही है।

Anupama Written Update 29 May 2025

Read More: Housefull 5 Trailer: कॉमेडी के साथ सस्पेंस से भरी है ‘हाउसफुल 5’.. मर्डर मिस्ट्री लगाएगी जबरदस्त तड़का, रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर

गौतम की हरकतों का वीडियो रिकॉर्ड करेगी प्रार्थना 

इधर, प्रार्थना और गौतम के बीच फिर बहस होगी। वो फिर हाथापाई पर उतर आएगा और तलाक देने पर धमकी देगा, इसी बीच प्रार्थना उसकी हरकतों का वीडियो रिकॉर्ड कर लेगी। वो प्रेम और माही को वीडियो दिखाकर कहेगी की सही समय आने पर वो पराग को इसी जानकारी देगी। इधर, आर्यन भगवान से अपने सेहत के लिए प्रार्थना करेगा। दूसरी ओर, बाबू जी बताएंगे कि लीला की बहन की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वो शादी में शामिल नहीं हो पाएगी। इसी बीच अनुपमा को घर के डेकोरेशन में गडबड़ी नजर आएगी तभी राघव उसे कहेगा कि, वो इसे ठीक कर देगा।

माही को फैमिली फोटो गिफ्ट करेगी अनुपमा

आगे आप देखेंगे कि, राजा माही और आर्यन की शादी के बाद ईशानी से शादी की इच्छा जताएगा। वहीं अनुपमा, परी की शादी को लेकर परेशान हो रही किंजल को समझाएगी कि सुंदरता से ज्यादा उसका करियर मायने रखता है। इसी बीच शाह परिवार में एक इमोशनल पर आएगा, जब अंश, माही, परी और ईशानी एक साथ तस्वीरें लेंगे। अंश कहेगा कि, माही, परी और ईशानी के चले जाने पर वो अकेला हो जाएगा, तभी परी उसे कहेगी की वो हर दिन मिलेंगे। वहीं, माही उससे कहेगी की तुम्हारी भी शादी होगी। इसी बीच अनुपमा माही को परिवार के साथ वाली एक फोटो गिफ्ट करेगी।

Read More: Thama Release Date: बड़े पर्दे पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘थामा’.. रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे आयुष्मान खुराना

Anupama Written Update 29 May 2025: आर्यन को ड्रग्स लेते पकड़ेगी अनुपमा

एपिसोड के आखिर में आप देखेंगे कि, आर्यन की बारात निकल रही होगी, तभी उसे फिर पेट में दर्द होगा। शाह परिवार कोठारियों का धूम-धाम से स्वागत करेंगे। माही शादी को लेकर बहुत खुश दिखेगी। इधर, गौतम, प्रार्थना और अंश को साथ देखकर जैलेस फील करेगा। इधर, अनुपमा गौतम से कहेगी कि चाहे तो आ जाए, या नहीं-उसे कोई आपत्ति नहीं है। प्रीकैप में दिखाया जाएगा कि, आर्यन के दोस्त उसे ड्रग्स ऑफर करेंगे, लेकिन वह मना कर देगा। वह माही को खुश रखने की बात सोचेगा। अनुपमा उसे रोकने की कोशिश करेगी और सही रास्ता चुनने के लिए करेगी।