YRKKH 2025 Written Update 11 March : अरमान के सामने आएगी अभिरा के चोट की सच्चाई, दादी सा का घमंड चकनाचूर करेगा रोहित
YRKKH 2025 Written Update 11 March : अरमान के सामने आएगी अभिरा के चोट की सच्चाई, दादी सा का घमंड चकनाचूर करेगा रोहित
YRKKH 2025 Written Update 11 March| Photo Credit: hotstar
- अरमान और शिवानी से पैर की चोट छिपा रही अभिरा
- रोहिता तोड़ेगा दादीसा और अपनी मां का घमंड
- गैरेज में मैकेनिक का काम करेगा अरमान
YRKKH 2025 Written Update 11 March: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। पोद्दार हाउस छोड़कर अरमान ने अभिरा और अपनी रियल मां शिवानी के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर ली है। इधर, अरमान के जाते ही पोद्दार्स की मुश्किलें बढ़ने लगी है पर कावेरी अपने घमंड के आगे झूकने का नाम नहीं ले रही है। आज के एपिसोड में आप देखेंगी चाची सा यानि की मनीषा अभिरा से मिलने उनके घर जाएगी, जहां उसे पता चलेगा की अभिरा के पैर में गहरी चोट आई है। अभिरा को दर्द में रोते देख चाची सा उसे डॉक्टर के पास चलने कहेगी, लेकिन अभिरा उन्हे मना कर देगी।
YRKKH 2025 Written Update 11 March
अरमान और शिवानी से पैर की चोट छिपा रही अभिरा
आगे आप देखेंगे कि मनीषा अभिरा को अपना ख्याल रखने की सलाह देगी और उसे एक पेन किनर दवाई देगी। दवाई के सहारे अभिरा अरमान और शिवानी से अपनी चोट छिपाने की कोशिश करेगी। इसी बीच अभिरा को मौहल्ले के एक साउथ इंडियन फैमिली के यहां सगाई में आने का निमंत्रण मिलेगा, जिसमें वो शिवानी और अरमान के साथ जाने का फैसला लेगी। इधर, पोद्दार के बिगड़ते काम आसानी से बनने लगेंगे। कावेरी सोचने लगेगी कि अचानक कैसे परेशानियां हल होने लगी, तभी रोहित कावेरी की हैरानी पर सवाल उठाएगा और कहेगा कि ये सब अरमान भैया ने किया है।
रोहित तोड़ेगा दादीसा और अपनी मां का घमंड
रोहित दादी सा और विद्या से कहेगा कि, दोनों ने अरमान को बहुत समय तक अपनी बातों में फंसाकर रखा, लेकिन पोद्दार परिवार अरमान जैसे निस्वार्थ बेटे के लायक नहीं है। रोहित कावेरी के कठोर नियमों और रिवाजों को चुनौती देगा। रोहित कहेगा कि, अरमान और अभिरा दोनों को वह सम्मान मिले जिसके वे हकदार हैं। इधर इंगेजमेंट के फंक्शन में शआमिल होने के लिए शिवानी अभिरा को साड़ी पहनाने में मदद करेगी। इसी बीच अरमान आ जाएगा। उसके चेहरे की हंसी देख अभिरा समझ जाएगी की उसे नौकरी मिल गई है।
गैरेज में काम करेगा अरमान
अरमान बताता है कि वह अब एक गैरेज में काम कर रहा है। ये सुनकर अभिरा और शिवानी दोनों खुश हो जाएंगे। शिवानी अरमान से कहेगी कि कोई भी काम बहुत बड़ा या छोटा नहीं होता। अरमान अभिरा और शिवानी के लिए गिफ्ट भी लाता है। । वह शिवानी को एक साड़ी देता, लेकिन साड़ी का रंग विद्या की पसंदीदा रंग का होता है। फिर भी शिवानी साड़ी पहनने की बात कहती है। इसके बाद वो अभिरा को सैंडल देता है और उसे पहनने के लिए फोर्स करेगा तभी अभिरा चिढ़ जाएगी और अरमान पर भड़क उठेगी।
विद्या पर बरसेगी मनीषा
इधर, पोद्दार हाउस में अरमान की याद में विद्या उसकी पसंदीदा डिश बनाती है और मनीषा से पूछती है कि वह कहाँ गई थी। मनीषा बताती है कि वह अभिरा और अरमान से मिलने गई थी और बताती है कि अभिरा अपनी चोट इसलिए छिपा रही है क्योंकि उसके पास डॉक्टर के पास जाने के लिए पैसे नहीं हैं। विद्या फिर मनीषा से पूछती है कि क्या वह शिवानी से मिली थी, जिससे मनीषा को गुस्सा आ जाएगा और वो विद्या से कहेगी कि उसे अरमान और अभिरा नहीं बल्कि शिवानी की पड़ी है।
YRKKH 2025 Written Update 11 March: अरमान को खुश करने के लिए सैंडल पहनेगी अभिरा
दूसरी तरफ, अभिरा अरमान को खुश करने के लिए उसके द्वारा दी गई सैंडल पहनेनी। सगाई में दोनों खूब डांस करेगी। अभिरा अपनी चोट छिपाने की कोशिश करेगी, लेकिन अरमान को शक हो जाएगा की अभिरा कुछ को छिपा रही है। अरमान देखता है कि अभिरा लंगड़ा रही है, वो उससे कहेगी कि अगर उसे तकलीफ है तो वो उसे बदल देगी लेकिन अभिरा बात टाल देगी। अरमान का शक बढ़ता चला जाएगा। आखिरकार, अरमान को पता चलता है कि अभिरा पेन किलर ले रही है। अरमान के सामने अभिरा की चोट की सच्चाई भी आ जाएगी। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, अरमान अपने अतीत से आगे बढ़ने का फैसला लेगा, वो कहेगा कि उसकी दुनिया अभिरा और शिवानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस बीच, विद्या अभिरा से उसके और अरमान के बीच एक मुलाकात करने की विनती कतरते दिखेगी।

Facebook



