Jaadu Teri Nazar Written Update 11 March 2025: चुड़ैल बढ़ाएगी गौरी की मुश्किलें.. बाला करेगा हमला, जान बचाने आएगा विश्वा

Jaadu Teri Nazar Written Update 11 March 2025: चुड़ैल बढ़ाएगी गौरी की मुश्किलें.. बाला करेगा हमला, जान बचाने आएगा विश्वा

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 05:11 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 05:12 PM IST

Jaadu Teri Nazar Written Update 11 March 2025| Photo Credit: hotstar

HIGHLIGHTS
  • विहान के परिवार के सामने ड्रामा करेगी गौरी
  • गौरी को घर से बाहर निकालेगी उसकी मां
  • गौरी को जान से मारने के लिए बाला के शरीर में प्रवेश करेगी चुड़ैल

Jaadu Teri Nazar Written Update 11 March 2025: डायन और शैतान की कहानी वाला सीरियल ‘जादू तेरी नज़र’ स्टार प्लस अपनी कहानी, कहने की कला को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है। एक महीने के भीतर ही शो ने खूब पॉपुलैरिटी हालिस कर ली है। और तो और सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली है। यह शो सस्पेंस, मिस्ट्री और काली शक्तियों वाले अलौकिक ताकतों का ऐसा मेल पेश करता है, जो दर्शकों को अपनी ओर बांधे रखता है। इन दिनों सीरियल में विहान गौरी को अपने से शादी करने के लिए डराते नजर आ रहा है।

Read More: Udne Ki Aasha 11th March 2025 Written Update: घरेलू अत्याचार और संघर्ष के बीच सचिन ने बनाया नया रास्ता, अब सयाली करेगी इस चीज का कारोबार 

शर्मिंदगी महसूस करेगी विहान का परिवार

आज के एपिसोड की शुरुआत गौरी से होगी, जिसमें वो विहान से पूछती है कि क्या वह उसे शादी के बाद काम करने देगा। गौरी सबके सामने नाटक करना शुरू कर देती है कि अब उसकी पोल खुल गई है कि वह एक बार डांसर है। इसलिए उसने अमीर परिवार की बहू बनने का मौका हथिया लिया है। गौरी विहान से कहेगी कि वो उसका ऑफर रिजेक्ट कर रही है। वह अपनी माँ से पैसे वापस करने के लिए कहेगी, लेकिन उसकी माँ पैसे वापस नहीं करना चाहती। गौरी ने अपनी माँ के हाथ से पैसे छीन लेगी और विहान को पकड़ा देगी। गौरी ने विहान को उसके पैसों के अलावा एक रुपया और देती है,जिससे विहान और उसका परिवार शर्मिंदगी और अपमान महसूस करेगा। इस ड्रामें के बाद विहान का परिनार वहां से चला जाएगा।

गौरी को मारने की प्लानिंग कर रही चुड़ैल

आगे एपिसोड में आज आप देखेंगे कि, एक आदमी गौरी और विहान के बीच में दखल देने की कोशिश करेगा, लेकिन विहान उस आदमी को सबक सिखाएगा। विहान गौरी से कहेगा कि उसे अपने किए की सजा भुगतनी पड़ेगी। इधर, हर्ष और अर्जुन विहान को घर लेने आएगे। इधर, अपने रिए पर गौरी रोने लगेगी तभी चारु उसे समझाने की कोशिश करेगी। आगे आप देखेंगे कि चुड़ैल गौरी के घर आएगी और उसे पुरेशान कर रहे लड़के को अपने वश में कर लेगी। चुड़ैल बाला से कहेगी कि, गौरी ने उसे धोखा दिया है और अब वह उसे गौरी को मारने का ऑर्डर देगी।

Read More: Anupama Written Update 11 March: हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद होगी प्रेम और राही की शादी, इमोशनल होगा हर कोई, अनुपमा के घर आएंगी खुशियां 

खुद को कमरे में बंद कर लेगी वीना

आगे आप देखेंगे कि, वीना खुद को कमरे में बंद कर लेगी, सभी उससे दरवाजा खोलने की विनती कर रहे होंगे तभी विहान दरवाजा तोड़कर अंदरक आ जाएगा। वीना विहान को उनके फार्म हाउस के बारे में बताएगी, जिसमें उसके पिता ने उसे उस डांसर के लिए छोड़ दिया था। वीना विहान से कहेगी कि वह घर उस डांसर की याद दिलाता है और इसीलिए वह उस घर को छोड़ने का फैसला लेगी। वीना विहान से कहेगी कि वह पहले से ही गौरी के पेशे के बारे में जानता था और वह फिर भी उससे शादी करना चाहता है। विहान वीना से कहेगा कि, वो गौरी को चोट नहीं पहुँचाना चाहता और उसके पास उसे बचाने के लिए कोई ऑप्शन नहीं बचा है। वीना विहान से कहेगी कि बेहतर है कि वह मर जाए।

गौरी को घर से बाहर निकालेगी उसकी मां

गौरी की माँ गौरी का बैग घर के बाहर फेंकना शुरू कर देगी। चारु उसे रोकने की कोशिश करेगी, लेकिन गौरी की माँ नहीं चाहती कि गौरी यहाँ रहे और वह उसे उस जगह भेज देगी जहाँ से वह आई है। ये देखकर गौरी टूट जाएगी। गौरी सड़क पर चलती हुई सोचेगी कि उसने विहान और उसके परिवार के साथ क्या किया है। तभी अचानक गौरी बाला को अपना पीछा करते देख लेगी। बाला गौरी पर हमला करने के लिए छड़ी लेकर आता है, तभी वह उससे बचने की कोशिश करती है। चारु गौरी की मदद करने की सोचेगी।

Read More: Kajol’s Maa First Look: नरक यहाँ है… देवी भी यहाँ है! माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म लेकर आ रही काजोल, ‘मां’ के अवतार में सामने आया इंटेंस लुक 

गौरी पर हमला करेगा बाला

इधर, गौरी भी बाला पर हमला करने के लिए एक छड़ी ढूंढेगी, तभी अचानक उसे एक लड़की मिलेगी जिससे वो अपनी जान बचाने के लिए कहेगी। गौरी उस लड़की से पूछती है कि वह सड़क पर यह क्या कर रही है। लड़की उसे बताएगी कि वह भी सड़क पर अकेली है। गौरी उस लड़की से कहती है कि लड़के और लड़कियां एक जैसे होते हैं और एक लड़की भी लड़कों की तरह अपने जीवन के मजे ले सकती है। आगे गौरी उस लड़की से कहेगी कि, जब भी वह लड़की और लड़कों के बीच भेदभाव देखती है तो उसका दिल दुखी हो जाता है।

फिर एक्टिव होगा विश्वा

चारु गौरी को बताएगी की उसने देखा है कि कोई उसे मारने की कोशिश कर रहा था, लेकिन एक साँप उसे बचा लेता है। इस पर गौरी चारु को बताएगी कि  उसने शायद कोई सपना देखा है और वह अपनी दोस्त को चारु से मिलवाएगी। गौरी, चारु और स्नेहा जो की विश्वा हैं तीनों साथ में सड़क पर चलते हैं। यहीं एपिसोड समाप्त हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, विहान गौरी पर हमला करने आता है और वह विहान से विनती करती है कि वह उससे शादी नहीं कर सकती।