YRKKH Written Update 20 June 2025: अरमान की सारी यादें जला देगी अभिरा, अंशुमन उठाएगा बड़ा कदम

YRKKH Written Update 20 June 2025: अरमान की सारी यादें जला देगी अभिरा, अंशुमन उठाएगा बड़ा कदम

YRKKH Written Update 20 June 2025: अरमान की सारी यादें जला देगी अभिरा, अंशुमन उठाएगा बड़ा कदम

YRKKH Written Update 20 June 2025/Image Credit: Hotstar

Modified Date: June 20, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: June 20, 2025 12:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गीतांजलि के सामने आएगी अभिरा की सच्चाई
  • अरमान की सारी यादें जला देगी अभिरा
  • तलाक के पेपर साइन कर देगा अरमान

YRKKH Written Update 20 June 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मायरा और गीतांजलि की एंट्री ने फैंस को अपनी ओर खिंचा है। शायद यहीं वजह की शो की टीआरपी में बढ़ोतरी हुई है और वो दूसरे नंबर पर चल रही है। आज के एपिसोड की बात करें तो आप देखेंगे कि, गीतांजलि जानना चाहती है कि मायरा की माँ कौन है। अरमान चौंक जाएगा और उसे बताएगा कि मायरा की माँ अभिरा है। वह अभिरा की तारीफ करते हुए कहेगा कि, वह उसकी पहली दोस्त थी और हमेशा उसका साथ देती थी।

Read More: Anupama 20 June 2025 Written Update: अनुपमा और राही को फिर से सात लाएगा प्रेम, मीता को सता रही इस बात की चिंता 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 June 2025 Written Update

 माउंट आबू जाएगी अभिरा 

 ⁠

दूसरी तरफ, अंशुमन को पता चलेगा कि अभिरा माउंट आबू गई है और बहुत चुप है। कावेरी बताएगी कि, अभिरा पिछले 7 साल से अरमान का इंतजार कर रही थी, लेकिन अब अरमान ने किसी और से शादी कर ली है। अंशुमन को अभिरा के लिए बुरा लगेगाऔर वह चाहेगा कि वह आगे बढ़े। इधर, अरमान चाहता है कि, अभिरा को मायरा के बारे में कभी नहीं पता चलना चाहिए, लेकिन जब उसे अभिरा की ओर से तलाक के पेपर मिलेंगे, तो वह बेहोश हो जाएगा। वो सोचेगा कि अब अभिरा उससे नफरत करने लगी है।

Read More: Poonam Pandey Hot Pic: टाइट टॉप और फ्लेयर्ड प्रिंटेड पैंट.. पूनम पांडे ने शेयर की मिरर सेल्फी वाली तस्वीरें 

अभिरा की मदद करेगा अंशुमन 

इधर, अंशुमन के अंदर अभिरा के लिए फीलिंग्स आने लगी होगी। वो बिज़नेस में मदद करने की सोचेगा। विद्या को लगेगा कि अरमान को तलाक नहीं देना चाहिए, लेकिन आखिरकार मायरा की खातिर वो साइन कर देगा। हालांकि उसे पछतावा भी होगा। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में अंशुमान, अभिरा से पूछता है कि वह क्या कर रही है। अभिरा, अरमान की सारी यादें जला देने का फैसला लेगी।मायरा, अरमान को बताएगी कि अभिरा अब एक छोटे से घर में रह रही है। अरमान सोचेगा कि क्या उसे अभिरा को एक और मौका देना चाहिए।

 


लेखक के बारे में