YRKKH Written Update 26 February 2025: शिवानी को पोद्दार हाउस में देख बुरी तरह टूटी विद्या, अरमान और रोहित की होगी बहस

YRKKH Written Update 26 February 2025: शिवानी को पोद्दार हाउस में देख बुरी तरह टूटी विद्या, अरमान और रोहित की होगी बहस

YRKKH Written Update 26 February 2025: शिवानी को पोद्दार हाउस में देख बुरी तरह टूटी विद्या, अरमान और रोहित की होगी बहस

YRKKH Written Update 8 March 2025| Photo Credit: hotstar

Modified Date: February 26, 2025 / 12:22 pm IST
Published Date: February 26, 2025 12:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिवानी को माधव और अरमान के साथ देख टूट जाएगी विद्या
  • कियारा का साथ देने से इनकार कर देगा अभिर
  • शादी के बाद की सभी रस्में निभाएगी कियारा
  • दादी सा अरमान के सामने रखेगी शर्त

YRKKH Written Update 26 February 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। अरमान के सामने उसकी असली मां के जिंदा होने का सच बाहर आ गया है। वहीं, वो अब अपनी मां शिवानी और अभिरा को लेकर पोद्दार हाउस आ गया है। शिवानी को अरमान के साथ देख माधव तो क्या सभी घर वालों के पैरों तले जमीन खींसक गई है। आज के एपिसोड में भी विद्या खूब ड्रामा करने वाली है।

Read More: Anupama Written Update 26 February 2025: बैचलर पार्टी में बवाल.. प्रेम को दूसरी लड़की संग रोमांस करते देख लेगी राही, अनुपमा के संस्कारों पर सवाल उठाएगा पराग 

YRKKH Written Update 26 February 2025

शिवानी को माधव और अरमान के साथ देख टूटी विद्या

एपिसोड की शुरुआत माधव से होगी, जिसमें वो शिवानी से कहता है कि, सभी ने उसे यकीन दिला दिया है कि शिवानी अब नहीं रही। वह कहता है कि कावेरी ने उसे विद्या से शादी करने के लिए कहा था। माधव कहता है कि उसने अरमान को खोजने की कोशिश की। विद्या से शादी करने के बाद, उसे अरमान के बारे में पता चला और वह उसे वापस ले आया। अरमान भी कहता है कि उसे माधव ने शिवानी की मौत के बारे में यकीन दिलाया था। शिवानी को माधव और अरमान के साथ देख विद्या बुरी तरह टूट जाती है। विद्या की हालत देख अरमान और माधव परेशान हो जाते हैं।

शिवानी को दोषी ठहराएगी विद्या

विद्या कहती है कि शिवानी के वापस आने के बाद, माधव उसके पास वापस चला जाएगा। वह शिवानी को दोषी ठहराती है। विद्या की हालत शिवानी से देखी नहीं जाती वो उसकी मदद के लिए आती है, लेकिन विद्य़ा उसे अपने से दूर रहने के लिए कहती है। दादी सा शिवानी पर विद्या का घर तोड़ने का आरोप लगाती है। अभिरा शिवानी का पक्ष लेती है। अभिरा दादी सा को बेनकाब करने ही वाली थी की तभी बात घुमा देती है। संजय कहता है कि, शिवानी का डेथ सर्टिफिकेट देखने के बाद माधव ने विद्या से शादी कर ली, इस तरह वे पति पत्नी हैं। काजल भी कहची है कि, विद्या ने घर को अपना जीवन दिया है, इसलिए वह माधव की पत्नी हैं।

 ⁠

Read More: Adaa Khan Hot Pic: अदा खान ने गोल्डन जरी वर्क वाली ड्रेस में बिखेरा हुस्न का जलवा 

एक दूसरे से बहस करेंगे अरमान और रोहित

इधर, मनीषा चाची कहती हैं कि उन्हें शिवानी के बारे में भी सोचना चाहिए। मनोज और रूही भी विद्या का साथ देते हैं। रोहित कहता हैं कि रूही विद्या को अनदेखा नहीं कर सकती। वह शिवानी को विद्या को चोट पहुचाने के लिए दोषी ठहराता है। अरमान और रोहित एक दूसरे से बहस करते हैं। अरमान अभिरा से शिवानी को गेस्टरूम में ले जाने के लिए कहता है। ये देख दादी सा गुस्से में आ जाती है। अरमान कहता है कि, वो विद्या और शिवानी में से किसी एक को नहीं चुन सकता।

शादी के बाद की सभी रस्में निभाएगी कियारा

सीरियल में आगे आप देखेंगे कि, कियारा कहती हैं कि वह शादी के बाद की रस्में निभाना चाहती हैं। स्वर्णा कहती हैं कि कियारा पोद्दार हाउस नहीं जा सकती क्योंकि शिवानी वापस आ गई है और हर कोई परेशान है। इधर, अभीर कियारा का साथ देने से इनकार कर देता है। स्वर्णा कियारा से अभीर को समय देने के लिए कहती है। तभी मनीष स्वर्णा से कियारा को झूठी उम्मीदें देना बंद करने के लिए कहता है।वहाँ, अभिरा और रूही अभीर के बारे में बात करते हैं।

Read More: The Waking of a Nation Trailer: साजिश या अनहोनी..? जलियांवाला बाग हत्याकांड का सच आएगा बाहर, रिलीज हुआ ‘वेकिंग ऑफ अ नेशन’ का ट्रेलर 

अभिरा से तलाक नहीं लेगा अरमान

आगे, विद्या शिवानी से पूछती है कि क्या वह उसकी जगह लेना चाहती है। अभिरा शिवानी का साथ देते हुए उसे अपने साथ ले जाने का फैसला करेगी। विद्या अभिरा से पूछती है कि वो पोद्दार हाउस में क्या कर रही है। इसी बीच दादी सा अभिरा और अरमान को कोर्ट जाने के लिए कहती है। लेकिन, अरमान सभी को बताता है कि उसने अभिरा से तलाक लेने का फैसला वापस ले लिया है। ये सुनकर मनीषा, कृष, आर्यन और मनोज खुश हो जाते हैं। कावेरी को लगता है कि अभिरा फिर से घर लौट आई है।

दादी सा अरमान के सामने रखेगी शर्त

YRKKH Written Update 26 February 2025: अभिरा को पता चलता है कि अरमान ने उसका सामान सुरक्षित रखा है। अरमान अभिरा से पूछता है कि क्या उसने लौटने के तुरंत बाद जासूसी शुरू कर दी है। अभिरा भावुक हो जाती है। अरमान और अभिरा एक-दूसरे के लिए प्यार कबूल करते हैं। प्रीकैप के आप देखेंगे कि, कावेरी अरमान से कहती है कि अगर वह शिवानी को चुनता है तो वह अपनी पहचान खो दे। अरमान शिवानी का साथ देने का फैसला लेता है। अभिरा भी अरमान की मदद करती है। ये देख विद्या हैरान रह जाती है।


लेखक के बारे में