Yeh Rishta Kya Kehlata hai: जश्न के दौरान, कृष लाएगा तूफ़ान, उठायेगा छिपे हुए राज़ से पर्दा! Abhimaan की खुशियों पर लगेगी बुरी नज़र..

Yeh Rishta Kya Kehlata hai: टीवी के चर्चित शो YRKKH के आज के एपिसोड में, कृष के हाथ लगा सबूत। मायरा की बर्थडे पार्टी में होगा हंगामा..!

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 06:37 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 06:46 PM IST

YRKKH written update 13 January 2026/Image Credit: ScreenGrab / Youtube / @Serial Twister

HIGHLIGHTS
  • मेहर ने रचा षड्यंत्र, अभिमान के बीच क्लैश !
  • Abhimaan की खुशियों को लगी बुरी नज़र!

Yeh Rishta Kya Kehlata hai: टीवी के चर्चित शो YRKKH के आज के एपिसोड में, माधव और मनीषा, वाणी से उसके जन्मदिन के बारे में पूछते हैं कि क्या उसे अपना जन्मदिन पता है या नहीं? तभी विद्या बीच में आ कर मनीषा और माधव से वाणी को आराम करने देने के लिए कहती है, और वाणी से सोने के लिए कहती है। विद्या सोचती है कि मायरा के जन्मदिन से पहले वाणी की सच्चाई सामने आने से वो रोक लेगी, और जश्न के बाद सबको बता देगी, साथ ही वह चिंतित होती है कि फिर क्या होगा..

YRKKH todays full episode: अरमान और अभिरा की ख़ुशी का नहीं कोई ठिकाना!

मायरा के जन्मदिन को लेकर अरमान और अभिरा बेहद खुश हैं। अरमान कहता है कि यदि आधी रात मायरा को विश करेंगे तो उसे अच्छा लगेगा, लेकिन अभिरा कहती है कि जन्मदिन पर मायरा का उसके साथ होना ही बहुत है। वह ये भी कहती है की मायरा बहुत ही तेज़ी से बढ़ रही है।

अरमान मज़ाक में कहता है कि जल्द ही मायरा एक गुस्सैल टीनएजर बन जाएगी। अभिरा कहती है कि जो पेरेंट्स, बच्चों को टीनएज में सही गुइडेन्स नहीं देते है तो बच्चे बागी हो जाते हैं। दोनों मायरा के बारे में दिल खोलकर बातें करते हैं।

अगली सुबह अभिरा मायरा को जगाती है तो वह भावुक हो जाती है। मायरा, अभिरा से स्पेशल विश करने कहती है, अभिरा, मायरा को प्यार भरी विश देती है। अरमान भी शामिल हो जाता है और मेरा को विश करता है और वे उसके साथ तस्वीरें लेते हैं। तभी कावेरी की पोद्दार हाउस में एंट्री होती है। मंदिर में घंटी की आवाज़ सुन, सब कावेरी को देखकर हैरान और खुश हो जाते हैं। कावेरी के पूछे जाने पर कि मायरा ने अपने जन्मदिन पर क्या विष मांगी? मायरा बताती है कि भगवान् से कावेरी को वापिस लाने के लिए कहा था, क्योंकि यह उसके लिए सबसे अच्छा तोहफा है।

अभिरा, कावेरी को वाणी के बारे में बताने से डरती है लेकिन कावेरी उसे बताती है कि माधव ने उसे सब कुछ पहले ही बता दिया है। कावेरी, मायरा और वाणी को आशीर्वाद देती है लेकिन विद्या को, कावेरी का मायरा को आशीर्वाद देना अच्छा नहीं लगता।

YRKKH written updates 13 January 2026: कृष की हाथ लगी वाणी के माता-पिता की तस्वीर!

वाणी भी अपने माता – पिता को वापस भेजने के लिए भगवान से प्रार्थना करती है। कृष, वाणी के माता-पिता की तस्वीर देखने वाला ही होता है कि अभिरा झट से उसे छिपा देती है। कृष, सच्चाई जानने के लिए वाणी और अभिरा का पीछा करता है। अभिरा, वाणी से कहती है कि वह फटी हुई तस्वीर को उसे ठीक करवा कर देगी। वाणी, अभिरा को गले लगा लेती है। कृष को एहसास होता है कि कुछ तो गड़बड़ है, अभिरा कुछ तो अरमान से छिपाने की कोशिश कर रही है। तभी वह तान्या को भेज के, किसी बहाने से अभिरा को वहां से हटाता है और वो तस्वीर उसके हाथ लग जाती है। उसे पता चल जाता है कि वाणी उस ड्राइवर की बेटी है। वह पार्टी के दौरान सब कुछ बताने का फैसला करता है। अभिरा को डर है कि शायद, किसी ने पहले ही ये तस्वीर देख ली है।

YRKKH Serial latest episode: विद्या, वाणी पर लगाएगी बुरी नज़र लगाने का आरोप!

पोद्दार हाउस में जश्न की तैयारी शुरू होती है, पर वाणी अकेली खड़ी होती है। माधव उसे अपने साथ बैठने के लिए बुलाता है। अरमान गाउन पहन कर मायरा और अभिरा के साथ डांस करता है। कावेरी, कियारा से पूछती है कि अभिर उसका अच्छे से ख्याल रख रहा है? अभिरा जवाब देती है कि अभिर सच में कियारा का बहुत अच्छे से ख्याल रख रहा है। मनीषा और सुरेखा एक दूसरे को देख मुँह मोड़ते हैं, वाणी अकेली खड़ी अरमान, अभिरा और मायरा को देखती है। विद्या, परेशन होकर उन तीनो की नज़र उतारती है। अरमान के पूछने पर कि नज़र क्यों उतार रही हैं, तो विद्या इशारे से वाणी की तरफ बुरी नज़र डालने का आरोप लगाती है जिससे अभिरा गुस्सा हो जाती है।

अरमान और अभिरा, मायरा के साथ एक गेम खेलते हैं जिसमें मायरा जीत जाती है और कृष, वाणी को भी खेलने के लिए कहता है लेकिन वाणी हार जाती है। तो कृष उसे ताना मारता है, मायरा वाणी को अपना तोहफा दे देती है। दोनों को साथ देख, सब बहुत खुश होते हैं।

प्रीकैप: पार्टी के दौरान अभिरा, मेहर और मित्तल को देखकर हैरान हो जाती है और अरमान से पूछती है कि जब तय हुआ था कि सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद रहेंगे तो उसने बाहर वालों को क्यों बुलाया? अरमान, अभिरा से सवाल करता है कि वह उन्हें देख कर इतना रियेक्ट क्यों कर रही है? अभिरा कहती है कि मित्तल परिवार खतरनाक है वह पूछता है कि उन्होंने क्या किया है?

इन्हें भी पढ़ें:

मायरा का बर्थडे एपिसोड में क्या मुख्य इवेंट होता है?

मायरा का बर्थडे घर पर फैमिली के साथ सेलिब्रेट होता है। अभिरा और आर्मान उसे मिडनाइट विश करते हैं, डांस-गेम्स होते हैं, कावेरी सरप्राइज रिटर्न से सब खुश हो जाते हैं। लेकिन पार्टी में मेहर और मित्तल फैमिली अनइनवाइटेड आ जाती है, जिससे ड्रामा शुरू होता है।

अभिरा आर्मान से क्या सीक्रेट छुपा रही है?

अभिरा आर्मान से अनीता (मायरा की बायोलॉजिकल मदर?) से जुड़ा एक बड़ा सीक्रेट छुपा रही है, जिसमें वानी का फ्यूचर और एक पिक्चर/डॉक्यूमेंट शामिल है। कृष को शक हो रहा है और वो पार्टी में एक्सपोज करने की कोशिश करता है।

विद्या वानी को लेकर क्यों नाराज है?

विद्या को लगता है कि वानी ने फैमिली में नेगेटिविटी लाई है। वो वानी पर नजर लगने से बचाने के लिए रिचुअल करती है और कावेरी के वानी-मायरा को ब्लेस करने से जलन महसूस करती है।

कावेरी का रिटर्न कैसे इम्पैक्ट करता है?

कावेरी का सरप्राइज रिटर्न मायरा की सबसे बड़ी विश पूरी करता है। वो अभिरा को सपोर्ट करती है और वानी-मायरा दोनों को ब्लेस करती है, लेकिन विद्या इससे नाराज हो जाती है।