YRKKH Written Update 6 July 2025| Image Credit: Hotstar
YRKKH Written Update 6 July 2025: स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड की शुरुआत अंशुमन से होगी, जो पूकी की याद में कावेरी को एक कुर्सी दिखाएगा। वो कहेगी कि वह इस कुर्सी को स्टेज पर रखना चाहता है, ताकि किसी को न लगे कि वे पूकी को भूल गए हैं। वो चाहता है कि अभिरा को तकलीफ न हो। कावेरी कहेगी कि अंशुमन सच्चे दिल से कोशिश कर रहा है। अंशुमन बताएगा कि उसे पता ही नहीं चला कब वह अभिरा से प्यार करने लगा। अभिरा अंशुमन की बातें सुन लेगी और इमोशनल हो जाएगी।
अभिरा सोचने लगेगी कि अंशुमन सच में अच्छा इंसान है और तय करेगी कि वह उसका दिल नहीं तोड़ेगी। वो सगाई के लिए हाँ कह देगी और एक नई शुरुआत करने का फैसला लेगी। इधर, अरमान को पता चलेगा कि कृष ने अभिरा का केबिन भी ले लिया है। वो ऑफिस के कागज़ और प्रॉपर्टी पेपर्स ढूँढने लगेगा। जब कोई उसे देख लेगा, तो वह खुद को असिस्टेंट बताकर बचने की कोशिश करेगा। इधर, कियारा, अंशुमन से कहेगी कि वह हमेशा अभिरा को खुश रखे।कावेरी भी अभिरा की तारीफ करेौगी और दोनों को आशीर्वाद देगी।
फंक्शन वाली जगह पर जाने पर अभिरा को पुरानी बातें याद आने लगेगी, लेकिन वह खुद को संभालने की कोशिश करेगी। अंशुमन प्यार से अभिरा का ख्याल रखेगा, और बार-बार पूछेगा कि वह ठीक है या नहीं। वो कहेगा कि कोई भी काम ज़बरदस्ती न करे। इधर, अरमान को लगेगा कि अभिरा और अंशुमान को साथ देखकर उसे जलन हो रही है। वो मन ही मन सपने देखेगा कि वो और अभिरा डांस कर रहे हैं, और उसे पछतावा होगा कि उसने अभिरा की कद्र नहीं की।अब वो तय करेगा कि वो अभिरा की जिंदगी में दखल नहीं देगा।
अंशुमन और अभिरा की सगाई हो जाएगी। दोनों अंगूठियाँ पहनाने के बाद सभी का आशीर्वाद लेंगे। तान्या कहेगी कि वो हमेशा साथ रहें। कावेरी और सभी परिवारजन खुश नजर आएंगे। अभिरा अभी भी अरमान के बारे में सोच रही होगी, लेकिन खुद से कहेगी कि अब उसे अंशुमान के साथ आगे बढ़ना होगा। मनीषा समझ जाएगी कि अभिरा दिल से खुश नहीं है, और उससे बात करने की कोशिश करेगी, लेकिन अभिरा कोई बात करने से मना कर देगी। विद्या भगवान से प्रार्थना करेगी कि अभिरा और अरमान फिर से साथ आ जाएँ।
YRKKH Written Update 6 July 2025: सगाई के बाद दादी सा शादी की बात करेगी, लेकिन अभिरा थोड़ा समय माँगेगी, लेकिन तान्या चाहती है कि अभिरा और अंशुमन की शादी उसी दिन हो, जिस दिन उसकी शादी है। यहीं एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि, विद्या अभिरा से पूछेगी क्या वह सिर्फ इसलिए अंशुमन से शादी कर रही है क्योंकि अरमान आगे बढ़ चुका है? अभिरा मान जाएगी कि विद्या सही कह रही है, लेकिन फिर भी अंशुमन के साथ आगे बढ़ने का फैसला करेगी। दूसरी तरफ, अरमान टूट जाएगा।