Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: डांस फ्लोर पर होगी जंग! बीच मझधार फंसी अभिरा, किसका देगी साथ? एक ओर है अनीता का सपना, दूसरी ओर मायरा का दर्द!

Yeh Rishta Kya Kehlata hai: YRKKH के आज के एपिसोड में अभिरा और अरमान, वानी को लेकर लेंगे बड़ा फैसला। सुरेखा के सामने आएगा कियारा के ड्रग एडिक्ट होने का सच।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: डांस फ्लोर पर होगी जंग! बीच मझधार फंसी अभिरा, किसका देगी साथ? एक ओर है अनीता का सपना, दूसरी ओर मायरा का दर्द!

YRKKH written update 23 January 2026/ Image Credit: ScreenGrab / Youtube / @Tellyboosters

Modified Date: January 23, 2026 / 05:32 pm IST
Published Date: January 23, 2026 5:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अभिरा फंसी बीच मजधार में!
  • एक तरफ अनीता का सपना दूसरी तरफ दर्द!

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘YRKKH‘ के आज के एपिसोड में, सुरेखा मनीषा को गुस्से में पोद्दार हाउस खींचकर लाती है। कावेरी के पूछे जाने पर कि सब ठीक है? सुरेखा कहती है कि कियारा एक ड्रग एडिक्ट है यह सच उससे छिपाया गया है। कावेरी, कियारा का पक्ष लेती है जिससे कावेरी और सुरेखा के बीच जबरदस्त बहस शुरू हो जाती है।

YRKKH Today’s full episode: सुरेखा के सामने आया कियारा का सच!

सुरेख ज़ोर देती है कि कियारा को पोद्दार हाउस में ही रखना चाहिए। कावेरी और मनीषा, कियारा की जिम्मेदारी लेने का फैसला करते हैं। लेकिन, कियारा पोद्दार हाउस में रहने से इनकार कर देती है। वह मनीषा से कहती है कि नशे की लत के बारे में जानने के बाद, मनीषा ने भी उससे सवाल किए थे, इसलिए वह सुरेखा का गुस्सा समझती है और वह अपनी समस्याओं को खुद से सुलझाने का फैसला करती है।

अभिरा, मायरा को मनाने की कोशिश करती है और उसे बताती है कि वह वानी को घर वापस क्यों लेकर आई? वह उसे बताती है कि वानी डांस कॉम्पीटीशन में हिस्सा लेना चाहती थी, जो कि अनीता का सपना था। तभी उसे वह दृश्य दिखाई देता है जब अनीता ने उसकी आँखों के सामने दम तोडा और वह उसे बचा नहीं पाई, लेकिन वह इसके ज़रिये अनीता का सपना पूरा कर सकती है। अभिरा, अरमान को विश्वास दिलाती है की कॉम्पीटीशन ख़त्म होने की बाद, वह वानी को वापस बोर्डिंग स्कूल भेज देगी।

YRKKH written update 23 january 2026: संजय लगाएगा अभिरा पर आरोप!

अरमान, मान तो जाता है पर वह कहता है कि यदि वानी कॉम्पीटीशन में सेलेक्ट नहीं हुई तो वह उसे तुरंत बोर्डिंग स्कूल भेज दे, यह बात अभिरा भी मान जाती है। अभिरा और अरमान, पोद्दार परिवार को वानी के डांस कॉम्पीटीशन के बारे में बताते हैं। संजय, अभिरा पर मायरा को नज़रअंदाज़ और वानी को ज्यादा अहमियत देने का आरोप लगता है। कावेरी और विद्या भी, अभिरा के फैसले का विरोध करती हैं। तभी अभिरा और अरमान को पता चलता है कि वानी और मायरा दोनों सेलेक्ट हो गए हैं। विद्या, अभिरा से सवाल करती है कि अब वह किसे चुनेगी? यह सुन अभिरा शॉकेड हो जाती है।

अरमान, मायरा को समझाता है कि वह अभिरा से नाराज़ न हो, फिर अभिरा मायरा को शांत करती है और उसे बताती है कि डांस कॉम्पीटीशन में वानी भी हिस्सा ले रही है, मायरा उससे सवाल करती है कि अभिरा उसके साथ डांस करेगी या फिर पार्टनर बदल लेगी? अभिरा, मायरा को भरोसा दिलाती है कि वह उसके साथ ही डांस करेगी।

अभिर, सुरेखा से गुजारिश करता है कि वह अतीत को भूलकर एक नई शुरुआत करे, और कियारा की देखभाल में मदद करे, क्योंकि कियारा उन पर बहुत भरोसा करती है। सुरेखा मान जाती है।

अभिरा सोचती है कि वानी का डांस पार्टनर कौन बनेगा? तभी, राही चॉल के मामले में अभिरा को फ़ोन करती है तो अभिरा, राही को अनुपमा पर भरोसा करने की सलाह देती है। साथ ही वह उम्मीद करती है कि पोद्दार वानी को अपना लेंगे और सब साथ रहेंगे।

प्रीकैप

वानी, अभिरा से पूछती है कि क्या वह उसके साथ डांस करेगी, यह कहते हुए कि उसके पास और कोई नहीं है? अरमान, बीच में आकर कहता है कि वह वानी के साथ डांस करेगा। अभिरा, अरमान को थैंक्स कहती है तभी अरमान उसे याद दिलाता है कि कम्पटीशन के बाद वानी को बोर्डिंग स्कूल वापस जाना होगा।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.