YRKKH Written Update 17 May 2025/Image Credit: hotstar
YRKKH Written Update 17 May 2025: लंबे समय से दर्शकों को अपनी कहानियों से बांधे रखने वाला स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज की शुरुआत अभिरा से होगा, जिसमें वो पूकी को लेकर परेशान दिखएगी। अभिरा को बुखार होने की वजह से अरमान, उसे पूकी से दूर रहने के लिए कहेगा। अभिरा अरमान से उसे पूकी से अलग न करने की रिक्वेस्ट करेगी और कहेगी की वो उसके बिना मर जाएगी। वो अरमान को पूकी को लेकर देखे बुरे सपने के बारे में बताएगी। रूही भी वहाँ आती है और अरमान से कहती है कि पूकी की सबसे अच्छी देखभाल कोई कर सकता है, तो वो अभीरा ही है।
पूकी के नहावन की रस्म करेगा पोद्दार परिवार
पोद्दार पूकी के नहावन की रस्म की तैयारी करेगा। अरमान और अभीरा मिलकर ये रस्म निभाएंगे। इस दौरान, अभीरा की नजरें हर पल पूकी पर टिकी रहेगी। वह मन ही मन भगवान से पूकी की सलामती की दुआ माँगेगी। पूरा परिवार मिलकर उन्हें आशीर्वाद देगा कि अभीरा, अरमान और पूकी हमेशा साथ रहें। इधर, रूही खुद को कोसती है कि उसने अक्षरा को कभी नहीं समझा और उससे हमेशा दूर रही। वो चाहती है कि पूकी और अभीरा के बीच कभी भी कोई दूरी न आए। दूसरी तरफ अरमान को लगता है कि अभीरा बीमार है और पूकी को उसके साथ रखना गलत है। वह पूकी को अपने पास लेना चाहता है, लेकिन अभीरा उसे देने से मना कर देती है।
किडनैपर्स के जाल में फंस जाएंगे विद्या और पूकी
पोद्दार और गोयनका एक ग्रुप फोटो लेंगे। अरमान फिर पूकी को पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन अभीरा मना कर देती है। आखिर में दोनों फिर से रस्म निभाएंगे। इधर, विद्या अभीरा से कहती है कि वह पूकी को लेकर उनके साथ चले। अभीरा मान जाती है और कहती है कि रस्म के बाद वह घर लौट जाएगी। अचानक, विद्या और पूकी गायब हो जाते हैं। अरमान, अभीरा को दोष देता है और उसे लापरवाह माँ कहता है। फिर दोनों उन्हें ढूंढने निकलते हैं। इधर, विद्या और पूकी कुछ किडनैपर्स के जाल में फंस जाएंगे। अभिरा पूकी को बचाने के लिए लड़ती है और विद्या को अपनी गलती का एहसास होता है।
YRKKH Written Update 17 May 2025: पूकी के लिए बहादूरी से लड़ेगी अभिरा
आगे आप देखेंगे कि, अरमान को जब सच पता चलता है, तो वह अभीरा को पूकी को सेफ रखने को कहता है। विद्या माधव को फोन करती है, और वो अपनी टीम के साथ मदद के लिए पहुँचता है। अभिरा बहादुरी दिखाते हुए पूकी के लिए लड़ती है, लेकिन इस लड़ाई में उसे चोट लग जाती है। अरमान भागता हुआ आता है और घबराकर पूछता है कि बच्ची कहाँ है। अभीरा बताती है कि उसने पूकी को एक डिब्बे में छिपा दिया था, ताकि किडनैपर्स उनका ध्यान भटका सके, लेकिन वो डिब्बा नहीं मिल पाता जिसमें पूकी होती है। अरमान फिर से अभीरा को दोष देता है कि — “तुमने पूकी को खो दिया। अब बस दुआ करो कि वो सही सलामत हो।” ये सुनकर अभिरा हैरान रह जाएगी। यहां आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा।