IBC24 Shakti Samman 2024: ‘शक्ति सम्मान’ से सम्मानित हुई गृहणी एवं समाजसेविका अंजू शुक्ला, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बनाया बेहतरीन तालमेल
IBC24 Shakti Samman 2024: IBC24 के ‘शक्ति सम्मान’ से सम्मानित हुई पंडवानी गायिका तरुणा साहू, अयोध्या में की पंडवानी की प्रस्तुति
IBC24 Shakti Samman 2024
IBC24 Shakti Samman 2024: रायपुर। IBC24 ने सामाजिक सरोकार को हमेशा से प्रमुखता दी है। इसी कड़ी में IBC24 द्वारा राजधानी रायपुर में आज 5 अप्रैल को शक्ति सम्मान का आयोजन किया रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में शिल्पा शेट्टी अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर रही हैं। बता दें कि गृहणी एवं समाजसेविका अंजू शुक्ला को IBC24 की तरफ से ‘शक्ति सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
IBC24 Shakti Samman 2024: IBC24 के कार्यक्रम ‘शक्ति सम्मान’ से सम्मानित की गई अंजू शुक्ला एक गृहणी के साथ समाजसेविका भी हैं। महिलाओं के बीच अंजू शुक्ला प्रगतिशील महिला की जीवंत मिसाल बनी हैं। अंजू शुक्ला की न्यायधानी बिलासपुर में जन्म और परवरिश भी यहीं की है। इतिहास में इन्होंने मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की हैं। वहीं इनके पति प्रशासनिक सेवा में उच्च पद पर आसीन हैं। अंजू ने परिवार की धुरी बनकर हर फर्ज को निभाया है। इनके मल्टीटास्किंग स्किल से सब प्रभावित हैं। बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उन्होंने कड़ा परिश्रम किया। निजी स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में भी सेवारत हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बेहतरीन तालमेल बनाया हुआ है। अपने अनुशासित जीवन से प्रेरणा की स्त्रोत बनीं हैं।

Facebook



