IBC24 Shakti Samman 2025: प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करेगा IBC24, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन होगी शक्ति सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि, इतने बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

IBC24 Shakti Samman 2025: प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करेगा IBC24, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन होगी शक्ति सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि, इतने बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

IBC24 Shakti Samman 2025: प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करेगा IBC24, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन होगी शक्ति सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि, इतने बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

IBC24 Shakti Samman 2025 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 19, 2025 / 11:20 am IST
Published Date: March 19, 2025 11:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • 'शक्ति सम्मान समारोह' में समाज की प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
  • बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
  • छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी।

रायपुर: IBC24 Shakti Samman 2025 IBC24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल हमेशा से खबरों के साथ-साथ समाजिक सरोकारों को भी अहमियत देता आया है। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है, जिनमें विभिन्न प्रतिभाएं सम्मानित होती है। इसी कड़ी में अब IBC24 ने बुधवार को प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए ‘शक्ति सम्मान समारोह’ का आयोजन किया है। कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा। इस बार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन होंगी।

Read More: Sunita Williams: अंतरिक्ष के लौटते टूट गया था सुनीता के यान से संपर्क, 10 मिनट तक चलती रही जद्दोजहद, थम गई थी नासा के वैज्ञानिकों की सांसें 

IBC24 Shakti Samman 2025 इस समारोह में उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाज में अपनी विशेष पहचान बनाई है। अपने-अपने क्षेत्र में शानदार काम कर समाज में नई कीर्तिमान स्थापित की है और समाज की दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी है। इन महिलाओं को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने हाथों से सम्मानित करेंगी। साथ ही छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी कार्यक्रम में शामिल होंगी।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।