Love Status in Hindi: Read beautiful love sms, greetings, quotes in Hindi

Love Status in Hindi: Read beautiful love sms, greetings, quotes in Hindi

Mother Affair with Lover

Modified Date: January 31, 2024 / 08:39 am IST
Published Date: January 31, 2024 8:39 am IST

Love Status in Hindi: प्यार प्रकृति द्वारा प्रदत्त एक अनमोल उपहार है, और यह एक ऐसा अनुभव है जो हर किसी को जीवन के किसी न किसी मोड़ पर छू जाता है।

सच्चा प्यार उम्र से परे होता है। यह एक ऐसी भावना है जिसे स्पष्ट अभिव्यक्ति की आवश्यकता नहीं है; इसके बजाय, यह सहजता से आंखों की भाषा के माध्यम से खुद को प्रकट करता है। प्यार के क्षणों में, व्यक्ति अक्सर वाक्पटु शब्दों और हार्दिक संदेशों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।

Love Status in Hindi

सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता !

 ⁠

वो कहने को तो मेरा कुछ नहीं लगता था लेकिन ,
बिछड़ कर उससे मेरा दिल बहुत घबरा रहा था💯

आज खुदा ने मुझसे कहा
भुला क्यों नहीं देते उसे
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नहीं देते !

उनकी तारीफ में सारे लफ़्ज़ कम हे,
उनके सामने तो चाँद सितारे भी कम हे🙏💙

एक सच्चा प्रेमी वो होता है,
जो आपके बारे में सब कुछ जानते हुए भी,
आपसे प्रेम करता रहे…!

तम्मना हो मिलने की तो
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे !

Love quotes in Hindi

हुआ सबसे खास, ना यह आम लगता है,
दुनिया में सबसे अच्छा मुझे तुम्हारा नाम लगता है।

जुनून मोहब्बत का दिल पर क्या सवार हो गया हमें सांसो से बढ़कर अपना यार हो गया।

सच्ची मोहब्बत मिलना भी तकदीर होती है,
बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है !

अगर अगले जन्म में भी मोहब्बत हो मुझे,
तो सिर्फ तुमसे हो !

उनकी तस्वीर देखकर सुकून मिल जाता है,
हमारी जिंदगी में कुछ शख्स,🫂 ऐसे भी होते हैं

कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है,
हमें आपकी याद दिला जाते है !


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.