Viral Video : जमीन पर पैर पटकते अजीबोगरीब तरीके से झटके मार रही थी महिला, वीडियो देख हैरान जाएंगे आप
'Bijli Dance' video viral: साड़ी पहने एक महिला घर के बाहर अजीबोगरीब तरीके से झटके मार रही है। घर के बाहर कुछ लोग भी बैठे हैं जो उसे ध्यान से देख रहे हैं। महिला पहले तो हल्के झटके मारती और फिर वो बहुत तेजी से झनझनाना शुरू कर देती है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो महिला को कोई दौरा पड़ा हो या फिर करंट लगा हो।
A woman wearing a saree is doing a strange electric dance outside the house
नई दिल्ली। ‘Bijli Dance’ video viral: आपने अक्सर शादी या पार्टीयों में लोगों को नीगिन डांस पर जमकर थिरकते देखा होगा, लेकिन आज हम जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं वैसा शायद ही कही देखा हो। दरअसल, इस वीडियो में एक महिला अजीबोगरीब बिजली डांस कर रही है, लोग उसे देखकर दंग हो रहे हैं। कभी किसी का डांस इतना ज्यादा एनर्जेटिक हो जाता है कि लोग डर जाते हैं। इस वक्त वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला शादी के फंक्शन में नागिन डांस और मुर्गा डांस छोड़कर बिजली डांस करती हुई नज़र आ रही है। वीडियो लोगों को खूब शेयर किया जा रहा है क्योंकि ऐसा स्टाइल इससे पहले किसी ने शायद ही देखा हो।
यहां मुर्दा इंसानों के साथ हो रही अजीबोगरीब हरकत, वजह जान रह जाएंगे दंग
‘बिजली डांस’ कर महिला ने किया हैरान
‘Bijli Dance’ video viral: इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि साड़ी पहने एक महिला घर के बाहर अजीबोगरीब तरीके से झटके मार रही है। घर के बाहर कुछ लोग भी बैठे हैं जो उसे ध्यान से देख रहे हैं। महिला पहले तो हल्के झटके मारती और फिर वो बहुत तेजी से झनझनाना शुरू कर देती है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो महिला को कोई दौरा पड़ा हो या फिर करंट लगा हो। उसकी अजीबोगरीब हरकतें देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे, हालांकि थोड़ी ही देर में पता चलता है कि महिला डांस कर रही है।
View this post on Instagram
इन वेबसाइट्स पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट! फटाफट कर लें शॉपिंग
यूजर दे रहे ऐसे रिएक्शन
‘Bijli Dance’ video viral: महिला का ये अजीबोगरीब डांस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर madhusportsstar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 5 मिलियन यानि 50 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, जबकि इसे 2 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं। इस पर कमेंट करते हुए लोगों ने जानना जाता है कि आखिर ये कौन सा डांस है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इनको मुंबई जाना चाहिए।

Facebook



