Aloud Tool In Youtube : Youtube पर आ रहा शानदार फीचर, जमकर कमाई करेंगे Youtubers, करना होगा बस इतना सा काम

Aloud Tool In Youtube : अगर आप भी युट्यूबर है और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

Aloud Tool In Youtube : Youtube पर आ रहा शानदार फीचर, जमकर कमाई करेंगे Youtubers, करना होगा बस इतना सा काम

Government Block Youtube Channels

Modified Date: June 26, 2023 / 03:03 pm IST
Published Date: June 26, 2023 3:01 pm IST

नई दिल्ली : Aloud Tool In Youtube : अगर आप भी युट्यूबर है और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एक नया फीचर आया है जो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वालों की कमाई बढ़ा सकता है। ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने ऐलान किया कि वो गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड डबिंग टूल Aloud का इस्तेमाल करेगा। इस टूल के जरिए आप अलग-अलग लैंग्वेज में वीडियो डब कर पाएंगे। यानी न सिर्फ अपनी भाषा के लोग, बल्कि दूसरी भाषाएं जानने वाले यूजर भी आपका वीडियो देखेंगे और आसानी से समझ सकेंगे। इस तरह यह फीचर आपको यूट्यूब से कमाई बढ़ाने में काफी मदद करेगा।

यह भी पढ़ें : फेसबुक पर हुआ प्यार, लड़की ने घर से भागकर की शादी, सच्चाई आई सामने तो उड़े होश 

VidCon 2023 के दौरान यूट्यूब ने बताया कि वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर Aloud का इस्तेमाल करेगा। ये गूगल के एरिया 120 इनक्यूबेटर में डेवलप किया गया प्रोडक्ट है। गूगल ने इसे पिछले साल पेश किया था, जो वीडियो को अलग-अलग लैंग्वेज में डब करने की सुविधा देता ।

 ⁠

ऐसे काम करता है Aloud

Aloud Tool In Youtube :  Aloud की बात करें तो ये वीडियो को अपने आप ट्रांसक्राइब करता है और डबिंग वर्जन तैयार कर देता है। इसके अलावा ये फीचर डबिंग पूरा करना से पहले ट्रांसक्रिप्शन को रिव्यू और एडिट करने का ऑप्शन भी देता है। अब तक कंटेंट क्रिएटर्स यूट्यूब वीडियो को दूसरी लैंग्वेज में डब करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप या प्लेटफॉर्म पर निर्भर थे। हालांकि नए फीचर के आने के बाद उनका काम काफी आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : चाहे जो भी मांग लो हर मुराद होगी पूरी, इस समय कही गई हर बात होती है सच, जानें जीभ पर कब विराजती है सरस्वती जी

वीडियो को इन लैंग्वेज में कर सकते हैं डब

Aloud Tool In Youtube :  ऑडियो ट्रैक को बदलने के लिए आपको गियर आइकन पर टैप करना है। इसके बाद ऑडियो ट्रैक पर टैप करें और पसंदीदा लैंग्वेज चुनें, जो आप वीडियो में सुनना चाहते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अलाउड फीचर कैसे काम करता है। फिलहाल, अलाउड पर केवल इंग्लिश, पुर्तगाली और स्पेनिश लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। गूगल का प्लान है कि आने वाले समय में इसमें हिंदी और बहासा इंडोनेशिया जैसी लैंग्वेज का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने एक बार फिर मचाई सनसनी, वीडियो देख यूजर्स के छूटे पसीने 

Aloud में जोड़े जाएंगे येफंक्शन

Aloud Tool In Youtube :  यूट्यूब क्रिएटर प्रोडक्ट्स के वाइस प्रेसिटेंड अमजद हनीफ के अनुसार, यूट्यूब के सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स इस टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं। जल्द ही ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, हनीफ ने आगे कहा कि जेनरेटिव AI के जरिए अलाउड में वॉइस प्रीजर्वेशन, लिप री-एनिमेशन और इमोशन ट्रांसफर जैसे फंक्शन भी जोड़े जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.