Female police video viral: महिला पुलिसकर्मी की दादागीरी, ड्राइवर ने मांगा गाड़ी का किराया तो बदले में मिली गालियाँ और धमकी, वीडियो वायरल

Female police video viral: महिला पीआरडी जवान से जब किराए के पैसे मांगने लगे तो महिला जवान गाली-गलौज पर उतर आई। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महिला को ड्यूटी से हटा दिया गया है!

  •  
  • Publish Date - November 18, 2025 / 10:47 PM IST,
    Updated On - November 18, 2025 / 10:48 PM IST

Female police video viral

HIGHLIGHTS
  • महिला पुलिस कर्मी ने यात्रा करने के बाद नहीं दिए पैसे
  • गाली-गलौज पर उतर आई महिला जवान
  • वीडियो वायरल हुआ तो महिला को ड्यूटी से हटाया

देहरादून: Female police video viral, सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिस कर्मी फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो को NCMIndia Council For Men Affairs ने अपने एक्स एकाउंट पर शेयर किया है।

जिसमें उन्हेांने उत्तराखंड सीएमओ को टैग करते हुए लिखा है कि ‘प्रिय @ukcmo कृपया अपनी महिला पुलिसकर्मियों को समय पर वेतन दें। उनके पास किराया देने के लिए भी पर्याप्त पैसे नहीं हैं और उन्हें मुफ़्त यात्रा करने के लिए ड्राइवरों को गालियाँ देनी पड़ती हैं और धमकाना पड़ता है।’

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

वीडियो देखने से समझ में आता है कि महिला पुलिस कर्मी ने गाड़ी में यात्रा करने के बाद पैसे नहीं दिए जिसके कारण यह पूरा विवाद हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है।

यह वीडियो कोटद्वार का बताया जा रहा है, जहां महिला पीआरडी जवान से जब किराए के पैसे मांगने लगे तो महिला जवान गाली-गलौज पर उतर आई। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महिला को ड्यूटी से हटा दिया गया है!

इन्हे भी पढ़ें: