AI Grok Server Down : ग्रोक AI का सर्वर डाउन! यूजर्स हो रहे परेशान, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे |

AI Grok Server Down : ग्रोक AI का सर्वर डाउन! यूजर्स हो रहे परेशान, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे

ग्रोक AI का सर्वर डाउन! यूजर्स हो रहे परेशान, सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे, Grok AI's server is down! Users are getting upset

Edited By :  
Modified Date: March 30, 2025 / 03:04 PM IST
,
Published Date: March 30, 2025 2:54 pm IST

नई दिल्ली. AI Grok Server Down एलन मस्क की कंपनी xAI का ग्रोक AI का सर्वर डाउन हो गया है। इस वजह से दुनियाभर के यूजर्स परेशान हैं, उनकी फीड लोड नहीं हो पा रही है। यह पहला मौका है जब ग्रोक का सर्वर डाउन हुआ है। ग्रोक यूजर के सवालों का जवाब नहीं दे रहा है। अब लोगों ने तो इस आउटरेज की वजह से ग्रोक AI के मजे लेने शुरू कर दिए हैं। सर्विसेज डाउन होने के बाद यूजर्स ने X (Twitter) पर मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए हैं। X पर #GrokAIdown, #Grokdown, #Server जैसे हैशटैग फिलहाल ट्रेंडिंग हैं। हालांकि अभी तक ग्रोक की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

Read More : Kamakhya Express Accident In Odisha: ओडिशा में एक और बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे कामाख्या एक्सप्रेस के 11 AC कोच, राहत और बचाव कार्य जारी 


बता दें कि इससे पहले ग्रोक अपने गालियों को लेकर चर्चा में आया था। यूजर ने ग्रोक से कुछ पूछा, तो उसने “ओए @#$” कहकर जवाब दिया. फिर यूजर ने तंज कसा, तो ग्रोक बोला, “हां भाई, AI ही हूं.” ये बातचीत सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि AI इतना देसी हो सकता है. वहीं कई नेताओं को भी ग्रोक ने गाली दी थी। सरकार ने इस संबंध में संज्ञान भी लिया था और जानकारी लेने की बात कही थी।


Read More : Mann ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में देशवासियों को दी चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं, MY BHARAT कैलेंडर का किया जिक्र 

आपको यह भी जानकारी देते चले कि ग्रोक का सर्वर पहली बार डाउन हुआ है। हालांकि अन्य AI प्लेटफॉर्म जैसे चैट चिपीटी, क्लाउडे पर तकनीकी खराबी की सूचना मिली थी। वहीं सोशल मीडिया मंच जैसे एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम कई बार डाउन हो चुके हैं। चूँकि यह एक तकनीकी समस्या है इसलिए यह ग्रोक की टीम द्वारा किसी भी समस्य ठीक की जा सकती है।

ग्रोक AI का सर्वर क्यों डाउन हुआ है?

ग्रोक AI का सर्वर तकनीकी खराबी के कारण डाउन हो गया है। इस वजह से यूजर्स को अपने सवालों का जवाब नहीं मिल पा रहा है, और फीड भी लोड नहीं हो रही है। हालांकि, अभी तक इसकी ठीक से वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

क्या ग्रोक AI का सर्वर डाउन होने पर कोई अन्य AI प्लेटफॉर्म प्रभावित हुआ है?

ग्रोक AI के डाउन होने के बाद कुछ अन्य AI प्लेटफॉर्म जैसे ChatGPT और Cloud AI में भी तकनीकी खराबी की सूचना मिली थी, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण ये सेवाएं ग्रोक AI के मुकाबले अधिक प्रभावित नहीं हुईं।

क्या ग्रोक AI पहले भी डाउन हुआ है?

नहीं, यह पहला मौका है जब ग्रोक AI का सर्वर डाउन हुआ है। इससे पहले ग्रोक के बारे में केवल उसके गाली देने वाले जवाबों को लेकर चर्चा हुई थी।

यूजर्स ने ग्रोक AI के सर्वर डाउन होने के बाद क्या किया?

ग्रोक AI के सर्वर डाउन होने के बाद, यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर मीम्स और मजेदार पोस्ट शेयर करना शुरू कर दिया है। #GrokAIdown, #Grokdown, और #Server जैसे हैशटैग्स फिलहाल ट्रेंड कर रहे हैं।

क्या सरकार ने ग्रोक AI की गाली वाली घटनाओं पर कोई कदम उठाया था?

हां, जब ग्रोक AI ने गालियां दीं और कुछ नेताओं को भी अपशब्द कहे, तो सरकार ने इस पर संज्ञान लिया था और जानकारी मांगी थी।
 
Advertisement