Mann Ki Baat 124th Episode Live| Photo Credit: IBC24 File Photo
नई दिल्ली: Mann ki Baat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 120वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी और इसे बेहद पावन दिन बताया। पीएम मोदी ने कहा, “आज चैत्र नवरात्र के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जो भारतीय नववर्ष की शुरुआत भी है।”
उन्होंने आगे कहा, “यह विक्रम संवत 2082 की शुरुआत है और साथ ही आज गुड़ी पाड़वा का भी दिन है, जो भारत के विभिन्न हिस्सों में बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है।”
Mann ki Baat प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में मनाए जा रहे अन्य त्योहारों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में उगादी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र में गुड़ी पाड़वा का पर्व है। इसके अलावा अगले कुछ दिनों में असम में रंगोली बिहू, बंगाल में पोइला बोइशाख और कश्मीर में नवरेह का उत्सव मनाया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “13 से लेकर 15 अप्रैल तक पूरे देश में त्योहारों की धूम होगी, जिसमें ईद का त्योहार भी शामिल है। यह महीना त्योहारों और पर्वों का महीना है। मैं सभी देशवासियों को इन पर्वों की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।”
मन की बात में पीएम मोदी ने खासतौर पर MY BHARAT कैलेंडर का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मेरे युवा साथियों, इस गर्मी की छुट्टियों के लिए ‘MY BHARAT कैलेंडर’ तैयार किया गया है। इस कैलेंडर के तहत आप हमारे जन औषधि केंद्रों का दौरा कर सकते हैं और जान सकते हैं कि ये केंद्र कैसे काम करते हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से आग्रह किया कि वे Vibrant Village अभियान में भाग लें और सीमावर्ती गांवों का अनुभव प्राप्त करें। इसके साथ ही उन्होंने अंबेडकर जयंती पर पदयात्रा करने का सुझाव दिया, जिससे संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।
पीएम मोदी ने बच्चों और उनके अभिभावकों से अनुरोध किया, “आप अपने गर्मी की छुट्टियों के अनुभवों को #HolidayMemories के साथ साझा करें, ताकि मैं उन्हें आगे आने वाली मन की बात में शामिल कर सकूं।”