Hot dance video of Bhabhi in red suit goes viral
Hot dance video of Bhabhi in red suit goes viral : नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कई प्रकार वीडियो वायरल होते है। जो कुछ हंसाने वाले तो कुछ गम से भरे होते है। तो वहीं कुछ डांस से भरपूर होते है। जिसे देख कुछ नाचने का मन करता है। इंटरनेट पर प्रतिदिन हजारों डांस के वीडियो शेयर होते है जिनमें से कुछ वायरल हो जाते है। ऐसे ही एक शादी समारोह के महिला संगीत में एक भाभी का डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर दबाकर देखा जा रहा है।
Hot dance video of Bhabhi in red suit goes viral : इस वायरल वीडियो में महिला संगीत होता दिख रहा है। बच्चे, बुजुर्ग हर उम्र की महिलाएं बैठी नजर आ रहीं हैं। इसी बीच लाल सूट पहने परिवार की एक भाभी उठती है और खुशी में नाचने लगती हैं। भाभी ने लाल सूट पहना हुआ है। उनके सिर पर पल्लू है और पैर में जूती डाली हुई है। रील के बैकग्राउंट में किसी गाने की धून बजती सुनाई पड़ रही है। भाभी अपने हाथों से इशारे, कमर को लटचका कर और घूम-घूमकर बेहद सुंदर डांस कर रही हैं।