पाकिस्तानी बाप बेटी ने इस गाने पर मचाया धमाल, सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा डांस वीडियो …देखें

एक बाप और उसकी बेटी जेड़ा नशा गाने पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं। डांस इतना बेहतरीन पर्फॉर्म किया गया है कि आप देख कर दंग रह जाऐंगे। सोशल मीडिया में इस वायरल वीडियो को कई तरह की प्रतिकृियाएं मिल चुकी हैं।कोई दोनों के डांस स्टेप के बारे में बात कर रहा है तो कोई मूव्य के बारे में डांस कर रहा हैं। 

  •  
  • Publish Date - December 15, 2022 / 05:05 PM IST,
    Updated On - December 15, 2022 / 05:19 PM IST

jeda nasha viral pakistani video

jeda nasha pakistani father and daughter dance video: सोशल मीडिया में पिछले दिनों एक गाना खासा ट्रेंड किया था। जिसका नाम था जेड़ा नशा इस गाने का इतनी धमक हैं कि यह ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में सुना गाया और बजाया गया है। हाल ही में होने वाले शादियों के सीजन में इस गाने पर कई तरह की डांस परफॉर्म किए गए हैं। लेकिन एक डांस 4 दिन पहले पर्फॉर्म किया गया  है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खास वायरल हो रहा है। यह वीडियो पाकिस्तानी शादी का है।

जहां पर एक बाप और उसकी बेटी जेड़ा नशा गाने पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं। डांस इतना बेहतरीन पर्फॉर्म किया गया है कि आप देख कर दंग रह जाऐंगे। सोशल मीडिया में इस वायरल वीडियो को कई तरह की प्रतिकृियाएं मिल चुकी हैं।कोई दोनों के डांस स्टेप के बारे में बात कर रहा है तो कोई मूव्य के बारे में डांस कर रहा हैं।

Read More: पड़ोसी बना हैवान, 14 साल की नाबालिग से किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो चुपके से करा दिया गर्भपात

jeda nasha pakistani father and daughter dance video वीडियो को सोशल मीडिया पर वसीला स्टूडियो नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में शादी समारोह के दौरान मेहमानों की काफी भीड़ को देखा जा रहा है। इसी दौरान वहां पर डांस फ्लोर पर एक बाप-बेटी की जोड़ी डीजे पर बज रहे सॉन्ग पर परफॉर्म करती नजर आ रही है।वीडियो को खबर लिखे जाने तक 99 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। वीडियो में बाप और बेटी का डांस सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीतते देखा जा रहा है। जिसे देख यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए डांस की सराहना करते देखे जा रहे हैं।

Read More: राज्यमंत्री पर रेपिस्ट होने के आरोप! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, बाद में बताया सम्मानीय और आदरणीय, जानें…

शीर्ष 5 समाचार