मध्य प्रदेश में शराब, नशीले पदार्थ, नकदी समेत 296 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं जब्त
मध्य प्रदेश में शराब, नशीले पदार्थ, नकदी समेत 296 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं जब्त
भोपाल, 12 मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से मध्य प्रदेश में 296 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की चुनाव संबंधी जब्ती में शराब, मादक पदार्थ और आभूषण शामिल हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने संवाददाताओं को बताया कि जब्ती में 23.04 करोड़ रुपये की नकदी, 46.89 करोड़ रुपये की 32 लाख लीटर शराब, 15.15 करोड़ रुपये की कीमत का 2,492 किलोग्राम सोना और चांदी, 36.64 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत का 30,227 किलोग्राम मादक पदार्थ और 174.72 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को सात चरण के लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी।
राजन ने कहा कि 191 उड़न दस्ता टीम और 257 ‘स्टैटिक सर्विलांस टीम’ सोमवार को मध्य प्रदेश में चौथे और आखिरी चरण में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संदिग्ध सामानों की अंतर-राज्यीय और राज्य के भीतर आवाजाही पर नजर रख रही हैं।
उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनावों में आचार संहिता लागू होने की अवधि में 85.12 करोड़ रुपये की अवैध नकदी, शराब, नशीले पदार्थ और अन्य कीमती सामान की जब्ती की गई थी।
आम चुनाव के पहले तीन चरण में मध्य प्रदेश की कुल 29 सीट में से 21 पर मतदान हो चुका है। बाकी आठ सीट पर 13 मई को मतदान होगा।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप

Facebook



