Monkey Viral Video: सोशल मीडया आज के समय की एक अधिक आंख बन गई हैं। जिसके माध्यम से हम दूर दराज के वायरल वीडियो को देख पाते हैं। वायरल वीडियो की बात की जाए तो आए दिन कुछ ना कुछ होता रहता हैं। इसी वायरल कड़ी में अब अख बंदर का नाम जुड़ गया हैं। जो तेज रफ्तार बाइक से टकरा कर पहिए कि रिम में चिपक जाता हैं। जिसको निकालने के लिए व्यक्ति को अपनी मोटर साइकल खुलवानी पड़ जाती हैं।
Monkey Viral Video वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का बताया जा रहा हैं। जिसमें एक दोपहिया चालक की सूझ बूझ ने एक बंदर की जान बचा ली हैं। दरशल हुआ कुछ ऐसा कि एक व्यक्ति तेजी से मोटर साइकिल से जा रहा था। जिस पर बंदर झपट पड़े, कई तो बच गए लेकिन एक बंदर बाइक के अगले पहिए चपेट में आ गया। जिसके तुरंत बाद चालक ने ब्रेक मारी तब तक वह पहिए और रिम के बीच में बुरी तरह फस चुका था।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क पार कर रहा एक बंदर तेज रफ्तार से आ रही बाइक के पहिए में फंस गया. पहिए में बंदर के फंसने से बाइक सवार ने अचानक ब्रेक लगाए. स्थानीय लोगों ने बमुश्किल पहिए को खोलकर बंदर की जान बचाई.#UP #Barabanki #Monkey #MonkeyVideos #Trending #ViralVideo pic.twitter.com/gvTwkKNz0a
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 9, 2022
बाइक के व्हील निकालकर बचाई जान
Monkey Viral Video वीडियो में देखकर आपको इस बात का अंदाजा लग जाएगा कि किस तरह से बंदर बाइक के पहिए में फसा हुआ हैं। जिसको हांथ से बहुत खीचने के बाद भी नहीं जा सकता हैं। इन्ही बातों के साथ ये बात भी देखने लायक हैं कि यदि पहिए एक भी राउंड घूमा तो बंदर की मौत निश्चित हैं। ऐसे में बाइक चालक ने मकैनिक को बुला कर पूरा पहिया खुलवा कर बंदर की जान बचाई हैं।