New features in WhatsApp

WhatsApp में आया नया फीचर्स, Group Admins को मिलेगी ये सुविधा, एक झटके में कर सकेंगे ये काम

New features in WhatsApp: WhatsApp की तरफ से समय समय पर अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता

Edited By :   Modified Date:  March 23, 2023 / 10:40 AM IST, Published Date : March 23, 2023/10:40 am IST

नई दिल्ली : New features in WhatsApp: WhatsApp की तरफ से समय समय पर अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि WhatsApp यूजर्स को भी उसे इस्तमाल करने में मजा आए। इसी बीच Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने WhatsApp पर ‘ग्रुप्स’ के लिए दो नए अपडेट की घोषणा की है, जिसमें एडमिन्स के लिए नए कंट्रोल और आसानी से ग्रुप्स को सामान्य रूप से देखना शामिल है। नए फीचर्स जो आने वाले हफ्तों में ग्लोबली शुरू होंगे, वॉट्सएप द्वारा कम्युनिटी लॉन्च करने के कुछ ही महीनों बाद आए हैं, एक ऐसे फीचर जो बड़े, अधिक संरचित डिस्कशन ग्रुप्स की पेशकश करते हैं।

यह भी पढ़ें : गुजरात के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में फैसला सुनाएगा कोर्ट 

कंपनी के तरफ से कही गई ये बात

New features in WhatsApp: कंपनी ने कहा, ‘पिछले साल, हमने लोगों को वॉट्सएप पर अपने ग्रुप्स से अधिक लाभ उठाने में मदद करने के लिए कम्युनिटीस की शुरुआत की थी। लॉन्च करने के बाद से, हम एडमिन्स और यूजर्स के लिए समान रूप से और भी अधिक टूल बनाना चाहते हैं। आज हम कुछ नए बदलाव लाने के लिए उत्साहित हैं जो हमने एडमिन के लिए ग्रुप्स को अधिक नेविगेट करने में आसान बनाने के लिए किए हैं।’

यह भी पढ़ें : महिला ने इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म, मनोकामना हुई पूरी तो महादेव को चढ़ाया 19 तोले सोने का मुकुट 

नए फीचर्स से एडमिन को मिलेगी यह ताकत

New features in WhatsApp: इसने एक ऐसा टूल बनाया है जो एडमिन्स को यह तय करने की क्षमता देता है कि कौन ग्रुप में शामिल हो सकता है, जिससे एडिमिन्स को उनके ग्रुप प्राइवेसी पर अधिक नियंत्रण मिलता है। कंपनी ने कहा, ‘जब कोई एडमिन अपने ग्रुप के इनवाइट लिंक को शेयर करने या अपने ग्रुप को कम्युनिटी में ज्वाइन करने के लिए चुनता है, तो उनका अब इस पर ज्यादा कंट्रोल होता है कि कौन इसमें शामिल हो सकता है।’

कम्युनिटीज और उनके बड़े ग्रुप्स के विकास के साथ, तकनीकी दिग्गज ने कहा कि यह जानना आसान बनाना चाहता है कि आपके और किसी के साथ कौन से ग्रुप समान हैं। ‘चाहे आप किसी ऐसे ग्रुप का नाम याद रखने का प्रयास कर रहे हों जिसे आप जानते हैं कि आप किसी के साथ शेयर करते हैं या आप उन ग्रुप्स को देखना चाहते हैं जिनमें आप दोनों शामिल हैं, अब आप अपने ग्रुप्स को सामान्य रूप से देखने के लिए किसी संपर्क का नाम आसानी से खोज सकते हैं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें