“तुम अपनी शादी 26 जनवरी को कर लो” पठान के रिलीज डेट बढ़ाने पर शाहरुख का जवाब, फैन बताई थी ये बड़ी वजह…जानें
तुम शादी 26 को कर लो रिपब्लिक डे परेड के बाद और उस दिन छुट्टी भी है'। किंग खान के इस जवाब ने ये साफ कर दिया है कि पठान की रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ेगी।
Ask Srk pathan movie controversy
Pathan movie Controversy: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान रिलीज होने के लिए तैयार है। लेकिन फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी बढ़ती जा रही है। फिल्म के गाने बेशरम रंग की पहले से ही ट्रोलिंग चल रही है। उस पर शाहरुख खान का कमेंट सोशल मीडिया में तहलका मचा रहा है। बीते दिन पहले कोलकाता में आयोजित फिल्म फेस्टिवल पर शाहरुख ने जिंदा है का गरमा गरमा भाषण दिया था। जिसके बाद शाहरुख ने आस्क मी एनीथिंग पर ऑडिंयंस से कहा कि आप मेरे से कुछ भी पूछ सकते हैं। जिस पर यूजर ने लिखा कि 25 दिसंबर को मेरी शादी है। क्या आप फिल्म की रिलीज डेट नहीं बढ़ा सकते हैं। उस पर शाहरुख ने कमाल का जबाब दिया है। जो कि अब वायरल हो रहा है।
शहरुख खान ने रिप्लाई करते हुए कहा कि तुम शादी 26 को कर लो रिपब्लिक डे परेड के बाद और उस दिन छुट्टी भी है’। किंग खान के इस जवाब ने ये साफ कर दिया है कि पठान की रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ेगी। शाहरुख के इस जबाब पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।
Tum shaadi 26 ko karlo ( Republic Day parade ke baad ) chutti bhi hai us din….#Pathaan https://t.co/XmoUdSYa29
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 17, 2022
‘पठान’ देशभक्ति फिल्म है
Pathan movie Controversy शाहरुख खान के इस आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने ट्विटर पर उनसे ये सवाल पूछा कि ‘क्या पठान एक देशभक्ति फिल्म है।’ इस पर शाहरुख खान ने रीट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘हां पठान एक देशभक्ति फिल्म है, लेकिन एक एक्शन के तरीके से’
Read More: दो बहनों के साथ सेक्स करता था शख्स, पता चलने पर दोनों ने बनाया ऐसा प्लान और फिर…
Read More: पूर्व सरपंच की मौत से मचा बवाल, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Facebook



