ट्विटर लाने वाला है शानदार फीचर, कर सकेंगे इतने शब्दों में ट्वीट, फेसबुक और इंस्टाग्राम हो सकते हैं डाउन

Twitter is about to bring a great feature, will be able to tweet in so many words, Facebook and Instagram can be down

ट्विटर लाने वाला है शानदार फीचर,  कर सकेंगे इतने शब्दों में ट्वीट,  फेसबुक और इंस्टाग्राम हो सकते हैं डाउन

blue tick in Twitter

Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: July 30, 2022 4:58 pm IST

नई दिल्ली । ट्विटर जल्द ही अपन यूजर्स को एक नया फीचर देने वाला हैं। बीते कई दिनों से ट्विटर के कर्मचारी इस दिशा में काम कर रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो ट्विटर इंस्टाग्राम और फेसबुक को खासा नुकसान पहुंचाने वाला हैं। बताया जा रहा है कि ट्विटर फोटो और वीडियो शेयरिंग के साथ साथ कैप्शन के वर्ड लिमिट में भी कुछ नई चीज जोड़ने का प्लान कर रहा हैं। हालांकि इस संबंध में ट्विटर के किसी भी कर्मचारी ने आधिकारिक पुष्टी या बयान नहीं दिया हैं।

Read more : कैदी के प्यार में गिरफ्तार हुई महिला जेलर, बैरक के भीतर कर रहे थे ये काम ! हुआ खुलासा तो…

हाल ही में ट्विटर ने पुष्टि की है कि वह एक नए फीचर का परीक्षण कर रहा है, जिससे यूजर्स एक मल्टीमीडिया ट्वीट में इमेज, वीडियो और जीआईएफ पोस्ट कर सकेंगे। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने परीक्षण की पुष्टि की और कहा कि यह कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए सीमित समय के लिए उपलब्ध है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने एक बयान में कहा, “हम सीमित समय के लिए चुनिंदा खातों के साथ एक नई सुविधा का परीक्षण कर रहे हैं, जो लोगों को एक ही ट्वीट में चार मीडिया संपत्तियों को मिलाने की अनुमति देगा।

 ⁠

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में