कैदी के प्यार में गिरफ्तार हुई महिला जेलर, बैरक के भीतर कर रहे थे ये काम ! हुआ खुलासा तो…

The female jailer, who was arrested in the love of the prisoner, was doing this work inside the barrack! If revealed...

कैदी के प्यार में गिरफ्तार हुई महिला जेलर, बैरक के भीतर कर रहे थे ये काम ! हुआ खुलासा तो…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: July 30, 2022 4:36 pm IST

नई दिल्ली । ब्रिटेन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं। एक महिला जेलर को जेल बंद एक कैदी से प्यार हो गया। प्यार में पड़ी जेलर ने शासन प्रशासन और सारे नियम कानून को ताक में रखकर कैदी से इश्क फरमाने लगी। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सबके होश उड़ गए।

Read more :  मोबाइल चार्जिंग में लगाकर सो गई लड़की, सुबह मां उठाने पहुंची तो…देखकर उड़े होश 

प्यार के जाल में फंसी जेलर ने कैदी के लिए कई आईफोन की स्‍मगलिंग की। उनके बीच खूब बातें होती थीं। जेलर अपने प्रेमी को इस बात के लिए भी ताकीद कर देती थी कि जेल में कब चेकिंग होगी, ताकि स्‍मगलिंग वाला सामान छिपाया जा सके। लेकिन अब यह जेलर, खुद जेल के अंदर सजा काट रही है।

 ⁠

Read more :  कैदी के प्यार में गिरफ्तार हुई महिला जेलर, बैरक के भीतर कर रहे थे ये काम ! हुआ खुलासा तो… 

डर्बी क्राउन कोर्ट (ब्रिटेन) ने एमा जॉनसन नाम के महिला जेलर को 15 महीने कैद की सजा सुनाई। साथ ही नौकरी में लापरवाही बरतने के चलते उसे नौकरी से भी छुट्टी कर दी गई है। वहीं एमा के कैदी प्रेमी मार्कस सोलोमोन को भी 13 महीने की सजा दी गई।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में