ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के 16 नये मामले, खेलगांव में एक भी नहीं |

ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के 16 नये मामले, खेलगांव में एक भी नहीं

ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के 16 नये मामले, खेलगांव में एक भी नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : July 28, 2021/5:31 pm IST

तोक्यो, 28 जुलाई (एपी) ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने बुधवार को खेलों से जुउ़े 16 नये मामलों का खुलासा किया लेकिन इनमें से कोई भी खिलाड़ी नहीं है ।

इससे अब खेलों से जुड़े कोरोना मामलों की संख्या बढकर 169 हो गई है । चार दिन में पहली बार ओलंपिक खेलगांव में कोई मामला नहीं पाया गया है ।

सोलह में से चार खेलों से जुड़े कर्मचारी , दो मीडियाकर्मी, नौ ठेकेदार और एक वालिंटियर है । इनमें से कोई खेलगांव में नहीं रह रहा था ।

रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले मिले दो मामलों में रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिन्हें अब गिनती से हटा दिया गया है।

वहीं तोक्यो में कोरोना वायरस के 3,177 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो ओलंपिक शुरू होने के बाद से अब तक एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं।

मंगलवार को 2,848 नए मामलों का रिकॉर्ड बना था लेकिन बुधवार को इससे भी अधिक नए मामले सामने आए। पिछले साल की शुरुआत में महामारी फैलने के बाद जापान की राजधानी में संक्रमित लोगों का आंकड़ा दो लाख छह हजार 745 तक पहुंच गया है।

तोक्यो में ओलंपिक की शुरुआत से पहले 12 जुलाई से आपातकाल लागू है। लोगों के विरोध और महामारी फैलने की अशंका से जुड़ी चिंताओं के बीच ओलंपिक खेल पिछले हफ्ते शुक्रवार को शुरू हुए।

विशेषज्ञों का कहना है कि तोक्यो में संक्रमण के मामले वायरस के डेल्टा प्रकार से फैल रहे हैं जो काफी तेजी से फैलता है।

पूरे जापान में मंगलवार को 7630 नये मामले पाये गए और कुल मामलों की संख्या बढकर 882823 हो गई है ।

जापान के टीकाकरण मंत्री तारो कोनो ने बुधवार को कहा कि इस बात के कोई साक्ष्य नहीं है कि कोरोना संक्रमण ओलंपिक प्रतिभागियों से फैल रहा है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि ओलंपिक खेलों से जुड़े कोई मामले हैं । हम इसे लेकर चिंतित नहीं हैं ।

एपी

मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)